पानी का वजन कितना होता है? FACTS ABOUT WATER.

पानी का वजन कितना होता है? FACTS ABOUT WATER.
पानी क्या है:
पानी एक पारदर्शी, बेस्वाद, गंधहीन और लगभग रंगहीन रासायनिक पदार्थ है, जो पृथ्वी की धाराओं, झीलों और महासागरों और अधिकांश जीवित जीवों के तरल पदार्थ का मुख्य घटक है। यह जीवन के सभी ज्ञात रूपों के लिए महत्वपूर्ण है, भले ही यह कोई कैलोरी या जैविक पोषक तत्व प्रदान न करे। पानी कि कमी के चलते हमारे दिमाग पर काफी बुरा असर पड सकता है।
पानी के बारे मे कुछ रोचक बाते:-
इसका रासायनिक सूत्र H2O है, जिसका अर्थ है कि इसके प्रत्येक अणु में एक ऑक्सीजन और दो हाइड्रोजन परमाणु होते हैं, जो सहसंयोजक बंधों द्वारा जुड़े होते हैं। पानी मानक परिवेश के तापमान और दबाव पर H2O की तरल अवस्था का नाम है। यह वर्षा और एरोसोल के रूप में कोहरे के रूप में वर्षा का कारण बनता है। बादल पानी और बर्फ की निलंबित बूंदों से बनते हैं, इसकी ठोस अवस्था। जब सूक्ष्म रूप से विभाजित, क्रिस्टलीय बर्फ बर्फ के रूप में अवक्षेपित हो सकता है। पानी की गैसीय अवस्था भाप या जल वाष्प है। पानी वाष्पीकरण, वाष्पोत्सर्जन (वाष्पोत्सर्जन), संघनन, वर्षा और अपवाह के जल चक्र के माध्यम से लगातार चलता रहता है, आमतौर पर समुद्र तक पहुंचता है।

पानी मानव शरीर के लिये आवश्यक है। हमारा शरीर पानी पर ही काम करता है। पानी के बिना मानव का शरीर काम नही करेगा। क्या, आपको पता है जब हम सान्स लेते है तब भी हमारा शरीर पानी का उपयोग करता है। अगर हमारे शरीर मे थोडी-सी भी पानी कि कमी हो जाए तो यह हमारे दिमाग को कमजोर बना देती है। जिस तरह गाडी मे डीजल या पेट्रोल होता है, उसी तरह हमारे दिमाग का ईन्धन पानी है, इसलिए हमे नियमित रूप से पानी पीना चाहिये।


तो आइये जानते है पानी के बारे मे कुछ रोचक बाते:-

  • दुनिया मे जितना पानी है उसका केवल 0.003 % पानी ही
    पिने योग्य है।
  • हम जितना पानी घर मे उपयोग लेते है उसका तीन गुना टोयलेट मे उपयोग मे ले लेते है।
  • हमारे शरीर मे 1% पानी की कमी होते ही हमे प्यास लगने लग जाती है और 10% पानी की कमी से हमारी मौत भी हो सकती है।
  • अमेरिका मे हर रोज 400 बिलियन गेलेन पानी का उपयोग होता है।
  • पानी कि बोतल पर जो Expiry date लिखी होती है वो पानी कि नही, बल्कि उस बोतल की होती है।
  • ऊण्ट लगभग 7 दिन बिना पानी पिये रह सकता है।
  • जिराफ सबसे ज्यादा समय तक बिना पानी के रह सकता है, ऊण्ट से भी ज्यादा।
  • पानी कि दो बुन्दो मे इतने अणु होते है जितने हमारे ब्रमाण्ड मे तारे भी नही है।
  • हाथी 5 किलोमिटर दुर से ही पानी का पत्ता लगा लेता है।
  • 50% बीमारिया पानी कि वजह से होती है, जिससे हर साल 24 लाख लोगो की मौत होती है।
  •  हमारे दिमाग का 75%, खून का 83% और दान्त का 10% हिस्सा पानी से बना होता है।
  • हम सालभर मे 1000 लीटर पानी का उपयोग पिने मे कर लेते है।
  • एक लीटर बीयर बनाने मे 150 ML पानी का उपयोग होता है।
  • एक महिने तक का बच्चा पानी मे नही डुबता है।
  • हमारे शरीर का 60% हिस्सा पानी का बना होता है।
  • दुनिया का 97% पानी खारा है।
  • शुध्द पानी का 30% भाग जमीन मे है।
  • अशुध्द पानी से दुनिया मे हर घण्टे दो सौ व्यक्ति मारे जाते है।
  • पानी का वजन 8 पाउण्ड 1 गेलेन होता है।
  • अमेरिका में एक घर को दिए जाने वाले पानी की औसत लागत 1,000 गैलन के लिए लगभग $ 2.00 है, जो एक पैसे के लिए लगभग 5 गैलन के बराबर है।
  • एक व्यक्ति भोजन के बिना एक महीने के बारे में रह सकता है, लेकिन पानी के बिना केवल एक सप्ताह के बारे में। 
  • पानी जमा होने पर 9% तक फैल जाता है ।
  • पृथ्वी पर पानी की उतनी ही मात्रा है, जितनी कि लाखों साल पहले थी। 
  • एक क्यूब के किनारे की लंबाई जो पृथ्वी के अनुमानित कुल पानी को किमी = 1150.10 में पकड़ सकती है
  • जीवन के पहले 6 महीनों में बच्चे औसत अमेरिकी वयस्क की तुलना में प्रति पाउंड सात गुना अधिक पानी का उपभोग करते हैं।
  • अमेरिकी प्रति दिन एक अरब से अधिक गिलास पानी पीते हैं। 
  • संयुक्त राज्य अमेरिका प्रतिदिन ग्रेट लेक्स से 40 बिलियन गैलन (151 मिलियन लीटर) से अधिक पानी खींचता है, जिसका आधा बिजली उत्पादन के लिए उपयोग किया जाता है ।
  • दुनिया की 85% आबादी ग्रह के सबसे शुष्क आधे हिस्से में रहती है ।
  • कृषि में वैश्विक मीठे पानी की निकासी का ~ 70% (कुछ तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में 90% तक) है ।
  • विभिन्न अनुमानों से पता चलता है कि, हमेशा की तरह व्यापार पर आधारित, ~ 3.5 ग्रह पृथ्वी को औसत यूरोपीय या उत्तरी अमेरिकी की वर्तमान जीवन शैली को प्राप्त करने वाली वैश्विक आबादी को बनाए रखने की आवश्यकता होगी ।
  • छत्तीस राज्यों में 2016.14 तक पानी की कमी की आशंका है।
  • 1 टन स्टील का निर्माण करने के लिए 300 टन पानी की आवश्यकता होती है।
  • अमेरिकी शौचालय फ्लश से प्रति दिन 5.7 बिलियन गैलन का उपयोग करते हैं। 
  • नल के पानी से 1,740 बार आधा लीटर पानी की बोतल को फिर से भरना एक सुविधाजनक स्टोर पर 99 प्रतिशत पानी की बोतल के बराबर लागत है। 
  • यह मानव को बनाए रखने के लिए प्रति दिन लगभग 12 गैलन लेता है (यह आंकड़ा पीने, स्वच्छता और खाद्य उत्पादन जैसे पानी के सभी उपयोगों को ध्यान में रखता है ।
  • जब हम इसे छोड़ते हैं तो प्रत्येक दिन, हम एक कप पानी (237 मिली) से थोड़ा अधिक खो देते हैं
  • 2025 तक विकासशील देशों में पानी की निकासी में 50 प्रतिशत और विकसित देशों में 18 प्रतिशत वृद्धि की भविष्यवाणी की गई है
  • 2025 तक दुनिया के आधे लोग उच्च पानी के तनाव वाले देशों में रहेंगे।
  • नल के पानी में जितने बैक्टेरिया होता है उनसे कई गुना बोटल के पानी में होता है.
पानी का वजन कितना होता है? FACTS ABOUT WATER. पानी का वजन कितना होता है? FACTS ABOUT WATER. Reviewed by Fact Gyan on January 16, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.