कारो के बारे मे रोचक तथ्य-जो हमे नहीं पता । Facts about Car in Hindi
हैलो दोस्तो!! इस बार हम उस चीज के उपर रोचक तथ्य जानेगे, जिससे हम सब पुरी तरह से वाकिफ़ है। वो है- कार।
सडको पर कारो की संख्या दिन ब दिन तेजी से अधिक होती ही जा रही है। आज के समय मे लोगो के पास कार होना आम बात-सी हो गई है। हम सभी कोइ न कोई वाहन चलाते ही है। जब भी हम कोई नयी गाडी लेने जाते है, तो हम उस गाडी को देखकर, उसके मायलेज और popularity के हिसाब से ही नयी गाडी लेते है।
इन चीजो के बावजूद कार के बारे मे कई ऎसी बाते रह जाती है,जो न तो हमको पता होती है और न ही कार बेचने वालो को। तो आज हम इस पोस्ट मे कार के बारे मे ही रोचक तथ्य जानेंगे।
कारो के बारे मे रोचक तथ्य-जो हमे नहीं पता । Facts about Car in Hindi
- Best Selling Car of All Time:- दुनिया की Best selling Car, Toyota की Corolla है। अब तक पूरी दुनिया मे इस कार के 45 Million Units बेचे जा चुके है। वही दुसरी ओर भारत की आज तक की Best selling Car, Maruti Suzuki Alto 800 है। For Source Click Here
- एक दिन मे Manufacturer की गई कारे:- पूरी दुनिया मे एक दिन मे लगभग 1 लाख 96 हजार कारे Manufacturer होती है। Ferrari एक दिन मे सिर्फ़ 14 कार ही Manufacturer कर पाती है और BMW एक दिन मे 1900 कारे Manufacturer करती है, जबकि Toyota एक दिन में 13,400 कारे Manufacturer करती है। For Source Click Here
- दुनिया की सभी कारो का Maintenance बजट:- आज के समय में कारो का Maintenance बहुत ही जरूरी है। पूरी दुनिया में कारो के Maintenance के लिए हर साल $60 Billion Waste हो जाते है।
- सबसे ज्यादा चोरी होने वाली कार:- कारो की चोरी होना तो आम बात हो गई है। चोर कभी भी गाडी का Modal देखकर गाडी की चोरी नहीं करता, चोर को तो सिर्फ़ गाडी चुराने का मौका चाहिए। फ़िर भी दुनिया की सबसे ज्यादा चोरी होने वाली कार Honda Accord है और 2016 की सबसे ज्यादा चोरी होने वाली कार Toyota Camry है। For Source click Here
- सबसे पसंदीदा कार का रंग:- दुनिया का सबसे पसंद किया जाने वाला कार का रंग White है। दुनिया की 70% कारे सफ़ेद रंग की बनाई जाती है। White के बाद Black और बाद मे Sliver रंग की कारे लोगो द्वारा सबसे अधिक पसंद की जाती है। For Source Click Here
- Airbag खुलने मे लिया गया Time: - आमतौर पर आजकल हर कार मे Airbag System आने लग गया है। कार का Accident होते ही Airbag खुल जाता है, जिससे कार ड्राइवर की जान बच जाती है। पर क्या आपको पता है कि कार के Accident होने के Just 30 मिलिसेकेण्ड( 1 सेकेण्ड का 30 वां भाग ) मे ही Airbag Inflate हो जाता है। For Source Click Here
- दुनिया का सबसे Recycled Product:- आज इस प्रदुषण और खनिजो की कमी के चलते सरकार Recycle पर ज्यादा जोर दे रही है। लगभग आज हर चीज Recycle होती है, लेकिन Automobile Industry मे सबसे ज्यादा उत्पाद Recycle होता है। For Source Click Here
- पूरी दुनिया मे कुल कारे:- आज पूरी दुनिया मे लगभग 1 Billion गाडीयां है और एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2035 तक इनकी संख्या 2 Billion हो जाएगी। मतलब आज दुनिया मे हर सातवें आदमी के पास एक गाडी है। दुनिया मे सबसे ज्यादा कारें अमेरिका मे है और उसके बाद चीन मे है। For Source Click Here
- दुबई मे Car Wash:- दुबई मे हम घर पर कार नहीं धो सकते क्योकि वहां की सरकार का मानना है कि ऎसा करने से पानी की ज्यादा बर्बादी होती है और न ही वहा पर हम अपनी गन्दी कार सडको पर चला सकते है। कार धोने के लिए हमे अपनी कार को Wash Station पर ले जाना पडता है। For Source Click Here
- यहा पर लोगो से ज्यादा कारे है:- अमेरिका के Los Angeles, New York और San Francisco मे वहा की human Population से ज्यादा कारो की संख्या है। Los Angeles मे कारो की संख्या 64 लाख है जबकि वहा की जनसंख्या 40 लाख है। दुनिया मे सबसे ज्यादा कारे भी अमेरिका मे ही है। For Source Click Here
- Seatbelt की शुरुआत:-
Seatbelt का अविष्कार सबसे पहले स्वीडन देश की मशहुए कार कम्पनी VOLVO ने किया। VOLVO ने ही Seatbelt का Patent दुसरी कार कम्पनियो के लिए उपलब्ध करवाया, जिसके कारण आज दुनिया भर मे हर 6 मिनट मे एक जान बचती है। For Source Click Here
- कुछ अन्य रोचक तथ्य:-
- औसत हर अमेरिकी आदमी अपनी जिन्दगी के 14 दिन Red Light पर रुकने मे बीता देता है।
- सामान्यत: एक कार के 50,000 अलग-अलग Parts होते है।
- दुनिया की 75% Rolls-Royce अभी तक सडको पर उतरी ही नहीं।
- दुनिया का पहला Car Accident, सन् 1891 में Ohio मे हुआ।
- दुनिया की सबसे तेज दौडने वाली कार Bugatti Chiron Super Sport है, जिसकी स्पीड 340Mph है।
- BMW X6 दुनिया की सबसे काली कार है क्योंकि इसे Vantablack से पेंट किया गया है। Vantablack नामक ये पदार्थ लाइट को 99.96% सोंख लेता है।
तो दोस्तो ये थे कारो के बारे मे अनसुने और मजेदार रोचक तथ्य। मुझे उम्मीद है आपने इनका भरपूर आनंद लिया होगा और आपने इन्हे अपने दोस्तो के साथ भी जरुर शेयर किया होगा।
धन्यवाद!!!
कारो के बारे मे रोचक तथ्य-जो हमे नहीं पता । Facts about Car in Hindi | Fact Gyan
Reviewed by Fact Gyan
on
November 15, 2019
Rating:
Nice facts
ReplyDelete