कुछ मजेदार और रोचक जानकारीयां | Interesting and finny facts in Hindi |

कुछ मजेदार और रोचक जानकारीयां | Interesting and finny facts in Hindi | 
हेल्लो दोस्तो !! बहुत दिनो के बाद आज फ़िर से मजेदार रोचक तथ्य की पोस्ट आ चुकी है। पिछली पोस्ट मे कम तथ्य होने के कारण इस पोस्ट मे हमने कुछ और भी अच्छा करने कि कोशिश की है। इस पोस्ट वाले रोचक तथ्य बहुत ही आश्चर्य्जनक और मजेदार है। ये रोचक तथ्य आपको जरुर हैरान कर देंगे।
तो बिना किसी देरी के, मजा लिजिए इन रोचक तथ्यों का और इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ भी जरुर शेयर कीजीएगा, जिससे आपके दोस्तो भी इन मजेदार बातो को जान सके।
कुछ मजेदार और रोचक जानकारीयां | Interesting and funny facts in Hindi | 
कुछ मजेदार और रोचक जानकारीयां | Interesting and finny facts in Hindi |  facts in hindi, interesting facts in hindi, facts in hindi, all types facts in hindi
  • यदि Coca-Cola मे रंग नहीं मिलाया जाए तो  Coca-Cola हरा रंग का होगा।
  • पूरी दुनिया के लोगो की तुलना मे हमारे चेहरे पर ज्यादा जीव है।
  • Otter (ऊदबिलाव) जब भी सोते है तो अपने हाथ पकड कर सोते है।
    कुछ मजेदार और रोचक जानकारीयां | Interesting and finny facts in Hindi |  facts in hindi, interesting facts in hindi, facts in hindi, all types facts in hindi
  • Eugene Cernan चंद्रमा पर चलने वाले आखिरी इंसान है। चंद्रमा पर जाने से पहले उन्होने अपनी बेटी से वादा  किया था कि वो अपनी बेटी का नाम चांद पर लिखेंगे और उन्होने ऎसा किया। वो नाम हजारो  वर्षो तक वहीं रहेगा। Source
चांद की ये मजेदार बाते आप अभी भी नहीं जानते-
  • Mimic Octopus, ओक्टोपस की एक प्रजाति है। यह अपना रंग बदल सकती है और दुसरे समुद्री जानवरो के आकार की नकल भी कर सकती है।Source
  • लियानार्डो दा विंची, जिसने मशहुर पेण्टिग Monalisa बनाई थी। वे एक ही समय में एक हाथ से लिख सकते थे और दुसरे हाथ से Painting भी बना सकते है। Source
जानवरो के बारे मे रोचक तथ्य जानने के लिए यहां क्लिक कीजिए!!!
  • रूस मे सन् 2011 तक बीयर को Colddrink के रुप मे पिया जाता था क्योकि 2011 तक उनका मानना था कि बीयर शराब नहीं है। Source
    कुछ मजेदार और रोचक जानकारीयां | Interesting and finny facts in Hindi |  facts in hindi, interesting facts in hindi, facts in hindi, all types facts in hindi
रुस के बारे मे और भी रोचक तथ्य जाने- यहां!!
  • छींक को रोकने के कारण हमारी सिर या गर्दन की नस टूट सकती है और हमारी मौत भी हो सकती है। Source
    कुछ मजेदार और रोचक जानकारीयां | Interesting and finny facts in Hindi |  facts in hindi, interesting facts in hindi, facts in hindi, all types facts in hindi
  • Jellyfish का शरीर 95% पानी का बना होता है।
  • अगर हम Youtube का हर Video देखने की कोशिश करे तो हमे 1000 साल से भी ज्यादा समय लग जाएगा। Youtube के बारे मे मजेदार और रोचक बाते - जाने यहां!!!
    कुछ मजेदार और रोचक जानकारीयां | Interesting and finny facts in Hindi |  facts in hindi, interesting facts in hindi, facts in hindi, all types facts in hindi
  • Netflix की शुरुआत Google से भी पहले हुई। Source
  • Hippo अपना मुंह इतना चौडा कर सकता है कि उसमे 4 फ़ुट लंबा आदमी भी आसानी से फ़िट हो जाए।
    कुछ मजेदार और रोचक जानकारीयां | Interesting and finny facts in Hindi |  facts in hindi, interesting facts in hindi, facts in hindi, all types facts in hindi
  • किसी भी मेट्रो स्टेशन की हवा में 55% भाग हमारी Skin का होता है। हमारी Skin  हर समय छोटे-छोटे कणो मे झडती रहती है। Source
  • मानव शरीर की सबसे मजबूत मांसपेशी( Muscle ) जीभ होती है।
हमारे शरीर की ये बाते आपको हैरान कर देगी!!!!
  • शार्क के हमले से ज्यादा लोग तो नारियल के पेड से गिरने के कारण मारे जाते है।
  •  Source
    कुछ मजेदार और रोचक जानकारीयां | Interesting and finny facts in Hindi |  facts in hindi, interesting facts in hindi, facts in hindi, all types facts in hindi
  • 1386 में फ़्रांस मे एक सुअर को सार्वजनिक रूप से फ़ांसी दी गई थी, क्योकि उसने एक बच्चे को मार दिया था। Source
  • शुतुरमुर्ग की आंख उसके दिमाग से भी बडी होती है। Source
  • ब्रिटेन की रानी एलिजाबेथ द्वितिय कभी स्कूल नहीं गयी। Source
  • क्लोरोफ़ोर्म को किसी व्यक्ति को बेहोश करने मे 6-8 Minute लगते है, न कि फ़िल्मो मे दिखाए गए अनुसार 10 सेकेण्ड। Source
  • फ़ोन पर बात करते समय हम तेज चलते है क्योकि जब हम किसी को नहीं देखते हैं तो उस समय हमारा शरीर आगे रहकर प्रतिक्रिया करता है। फ़ोन के बारे मे और भी रोचक बाते!!
    कुछ मजेदार और रोचक जानकारीयां | Interesting and finny facts in Hindi |  facts in hindi, interesting facts in hindi, facts in hindi, all types facts in hindi
  • कर्नाटक मे धारवाड जिले के बेगेंरी गांव में स्थित कर्नाटक खादी ग्राम-उद्धोग समाज संघ एकमात्र ईकाई है जो भारतीय ध्वज के निर्माण का अधिकार रखती है। Source
  • माइकल जैक्सन 150 साल तक जीना चाहते थे। उन्होने अपने घर पर 12 डोक्टरो की नियुक्ति की जो रोजाना बाल से लेकर पैर तक की जांच करते थे, फ़िर भी माइकल जैक्सन 50 साल तक ही जी सके। Source
    कुछ मजेदार और रोचक जानकारीयां | Interesting and finny facts in Hindi |  facts in hindi, interesting facts in hindi, facts in hindi, all types facts in hindi
  • जिस तरह हमारे देश भारत मे राष्ट्रपति हर पांच साल मे बदले जाते है उसी प्रकार स्विटरजलैण्ड मे राष्ट्रपति हर साल बदले जाते है। Source
  • ईरान मे पुरुषो के लिए शोर्टस या टाई पहनना मना है।
    कुछ मजेदार और रोचक जानकारीयां | Interesting and finny facts in Hindi |  facts in hindi, interesting facts in hindi, facts in hindi, all types facts in hindi
     Source
  • सऊदी अरब मे औरते प्लेन उडा सकती है, लेकिन गाडी नहीं चला सकती है।
  •  दिल्ली में एक Oxygen Bar है, जो शुद्ध हवा देता है। यह Bar शुद्ध हवा के 15 मिनट के 299 रुपए लेता है।
  • सुंदर पिंचाई के पास भारतीय नागरिकता नहीं है। 
तो दोस्तो ये थे कुछ मजेदार और रोचक तथ्य, हमे उम्मीद है कि आपको ये रोचक तथ्य जरुर पसंद आये हुए होंगे और आप इन्हे अपने दोस्तो के साथ जरुर शेयर करेंगे।
रोजाना रोचक तथ्य को जानने कि लिए FACT GYAN को INSTAGRAM- @factgyan123
कुछ मजेदार और रोचक जानकारीयां | Interesting and finny facts in Hindi | कुछ मजेदार और रोचक जानकारीयां | Interesting and finny facts in Hindi | Reviewed by Fact Gyan on November 22, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.