GTA के बारे मजेदार और रोचक बाते / GTA facts in HINDI

GTA के बारे मजेदार और रोचक बाते / GTA facts   in HINDI :-
GTA अब तक का PC Games में सबसे ज्यादा Popular Game है। कोई भी Pc Game Player GTA गेम के बारे में नहीं जानता हो ऐसा हो ही नहीं सकता। आप में से भी शायद कई लोगों ने यह गेम जरूर खेला होगा। अब PUBG के आ जाने के बाद इस गेम का Craze थोड़ा कम हो गया है। हम सबको पता ही है कि GTA के जितने भी गेम होते हैं वह ROCKSTAR GAME कंपनी बनाती है। GTA GAME ने पूरी Gaming Industry ही बदल दिया है।
gta facts, fta facts in hindi, gta के बारे मजेदार और रोचक बाते, gta in hindi

हर कोई GTA Game को खेलना पसंद करता है और हर किसी को इस गेम के बारे में पता है, लेकिन इसके बारे के बारे मे कई ऎसी मजेदार और रोचक बाते है जो आपको अभी भी नही पता है। तो आज हम इन्ही के बारे मे बात करेंगे -
                                                       यह भी देखे:-
GTA के बारे मजेदार और रोचक बाते / GTA facts in HINDI :-
  • जब GTA 5 launch होने वाला था तब GTA वालो ने, Press वालों को इसके बारे में गलत खबरें छापने के लिए GTA वालों ने पैसे दिए थे, जिससे लोगों के मन में उस गेम के बारे में Controversy Create हो सके और यह गेम ज्यादा popular हो सके।
  • Controversy के बाद GTA 5 की 200M copies बिक गई थी और यह सभी Copies Duplicate नहीं बल्कि Original थी।
  • GTA अब तक का सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला गेम है।
  • GTA पिछले 25 सालों से Gaming Industry में हैं और यह अब तक की सबसे Successful Game है।
  • जब GTA 3 Launch हुआ था तब उसके Trick थी कि जब भी कोई भी Player उस गेम में Moon को Shoot करता था तब Moon का Size बदल जाता था और यह बात बहुत ही कम लोगों को पता है।
  • GTA 5 दुनिया के सबसे महंगे गेम्स में से एक है क्योंकि इस गेम को बनाने में 268 मिलीयन $ का खर्चा आया था।
  • GTA 5 के Launch होने के 24 घंटे के अंदर ही इस गेम ने 800 मिलीयन डॉलर की कमाई कर ली थी जो किसी फिल्म से भी कई गुना ज्यादा है।
  • GTA 5 ने सिर्फ 3 दिन में ही 1 बिलियन डॉलर पैसे कमा लिए थे।
  • 1899 के $5 पर लिखे हुए Text के आधार पर ही gta5 का लोगो बनाया गया था।
  • सभी GTA गेम्स में दिए गए Maps में Shops,Malls,Beech and All यह सभी Real Location पर Available है।
  • ब्राजील के अंदर GTA गेम Ban है और ब्राजील में हम कोई भी Video Game शाम 9 बजे के बाद नहीं खेल सकते।
  • GTA 3 को Complete करने का World Record सिर्फ 1 घंटे 12 मिनट और 10 सेकंड का है।
  • GTA 4 में 80000 Lines के Dialougs हैं जो किसी Real फिल्म से भी कहीं ज्यादा है।
  • GTA के कारण कई हत्याएं भी हुई है, कुछ ही साल पहले एक आदमी GTA गेम में इतना घुस गया था कि उसको पता ही नहीं कि उसने Real Life में एक बाहर के आदमी को मार दिया गया था और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसे Mental Hospital में छोड़ दिया गया।
  • GTA 5 में बाकी सभी GTA गेम के मुकाबले सबसे ज्यादा वाहन है।
  • GTA Online को 1 अक्टूबर 2013 को लॉन्च किया गया था।GTA Online को लगातार Rockstar गेम्स द्वारा विकसित किया जा रहा है। डाउनलोड करने योग्य सामग्री पैक नियमित आधार पर जारी किए जाते हैं।
  • GTA 5 में कुल 240 गाने और 2 Talk show station के साथ 15 Radio station हैं।
  • अब तक रॉकस्टार गेम्स की कुल नेटवर्क 3.50 billion $ से भी ज्यादा है।
  • GTA गेम के सभी मिशन को 57 मिनट में पूरा करना भी संभव है।
  • आपने शायद यह नोटिस किया होगा कि पूरे GTA गेम में एक भी Child Character नहीं है।
  • क्या आपको पता है GTA3 को GTA: Vice City से पहले लांच किया गया था और अब तक की डेट में कुल 15 GTA Games आ चुके हैं।
  • GTA के सभी गेमों में GTA 5 सबसे अच्छा Game माना जाता है। GTA5 ने 7 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिए। GTA 5 ने Launch होने के 24 घंटे के अंदर ही 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और अब तक कुल 7 रिकॉर्ड बनाए हैं।
  • 2003 में, GTA 3 से मौत के शिकार हुए दो पीड़ितों के परिवारों ने रॉकस्टार गेम्स और अन्य कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज किया, लेकिन वे हार गए।
  • GTA के 4 वें संस्करण में, एक मल्टी-प्लेयर विकल्प है। यह LAN मोड पर 16 खिलाड़ियों को अनुमति देता है।
यह भी देखे:-

ये थे 
GTA के बारे मजेदार और रोचक बाते, मुझे विश्वास है कि आपको ये रोचक तथ्य जरुर पसन्द आयेगें और आप अपने दोस्तो के साथ शेयर जरुर करोगे।
धन्यवाद!!!!!
GTA के बारे मजेदार और रोचक बाते / GTA facts in HINDI GTA के बारे मजेदार और रोचक बाते / GTA facts in HINDI Reviewed by Fact Gyan on April 21, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.