अमेरिका की ये बाते हमे कभी नहीं बताई गई!!। Interesting facts about America/ USA in hindi
हैलो दोस्तो!!पिछली Country Facts पोस्ट मे इजराइल के बारे मे रोचक तथ्य थे और आज की इस पोस्ट मे अमेरिका (USA) के बारे मे मजेदार और चौका देने वाले रोचक है। अमेरिका (USA) विकसित देश और दुनिया का सबसे Powerful देश माना जाता है और हर कोई अमेरिका (USA)पर नजर रखता है, फ़िर भी अमेरिका (USA) के बारे मे कई ऎसी बाते है, जो हम नहीं जानते है.,,,,,तो चलिए जानते है उन बातो को-
अमेरिका की ये बाते हमे कभी नहीं बताई गई!!। Interesting facts about America/ USA in hindi
- राष्ट्रपति की Salary :-
अमेरिका मे वहां के राष्ट्रपति की Salary लगभग 2.82 करोड/वर्ष है, वही दुसरी हमारे देश भारत के प्रधानमंत्री की Salary लगभग 60 लाख प्रतिवर्ष है, जो अमेरिका के मुकाबले काफ़ी कम है।
- अमेरिका (USA)मे हर 8 मे से 1 आदमी McDonald's मे काम करता है।
अमेरिका (USA)मे McDonald's वहां की सबसे अधिक रोजगार देने वाली कम्पनी है। Fast Food Nation की एक Report के अनुसार हर 8 मे से 1 अमेरिकी Worker, McDonald's मे काम करता है।
Source:- CBSNEWS
- Internet की शुरुआत सबसे पहले अमेरिका (USA)मे हुई। आज के समय में Internet के बिना अधूरी है। Internet की शुरुआत करने वाला सबसे पहला देश अमेरिका (USA)ही था। 1950 मे जब कम्पयुटर की शुरुआत हुई ही थी तब अमेरिका (USA)ने 1960 मे Internet की शुरुआत कर दी थी। सबसे पहले Internet का उपयोग अमेरिका (USA) ने अपने रक्षा विभाग में किया।
Source:- History.com
- दुनिया की सबसे बडी अर्थव्यवस्था:-
अमेरिका मे दुनिया की सबसे बडी अर्थव्यवस्था है।पूरी दुनिया की कुल GDP का 25% हिस्सा अकेले अमेरिका के पास है। अमेरिका की GDP 21.41 लाख करोड US$ है,जो किसी भी देश के मुकाबले सबसे अधिक है।चीन की GDP 15.54 लाख करोड US$ है, जो दुसरी सबसे बडी अर्थव्यवस्था है। हमारा देश भारत दुनिया की पांचवी सबसे बडी अर्थव्यवस्था है।
Source- Worldpopulationreviews
- ऎसी जगह जहां एक साथ चार राज्यो मे खडे हो सकते है।
अमेरिका मे Four Corner नाम की जगह है,जहां चार राज्य आपस मे मिलते है। हम उस जगह पर खडे होकर एक साथ चार राज्यो मे खडे हो सकते है।
Source- Wikipedia
- अमेरिका (USA)का National Flag स्कुल के एक बच्चे ने बनाया था।
अभी जो अमेरिका का राष्ट्रिय झण्डा है उसे रोबर्ट जी हेफ़्ट ने बनाया था। उन्होने यह झण्डा 1958 मे अपने स्कुल के एक प्रोजेक्ट मे बनाया था और उन्हे अपने टीचर द्वारा उस समय B Grade मिला था।
Source:- Simple.wikipedia
- दुनिया की 18% ऊर्जा की खपत ( The consumption ) सिर्फ़ अकेला अमेरिका (USA)करता है।
सन् 2014 के ऊर्जा खपत आंकडो के अनुसार पूरी दुनिया 539 क्राडिलियन Unites ऊर्जा की खपत करती है, जबकि अकेला अमेरिका 98 क्राडिलियन Unites ऊर्जा की खपत करता है। जो पूरी दुनिया के कुल ऊर्जा खपत का 18% है।
- अमेरिका (USA) की कोई आधिकारिक भाषा (Official language) नहीं है।
वैसे तो अमेरिका मे अंग्रेजी ही बोली जाती है और कोई भी संवैधानिक काम भी अंग्रेजी में ही होता है, लेकिन अंग्रेजी को अमेरिका की आधिकारिक भाषा अभी तक घोषित नहीं किया गया है। अमेरिका मे अंग्रेजी सबसे ज्यादा बोली जाती है जबकि स्पेनिश दुसरे नम्बर पर है।
Source: Worldatls
- युरोपियन से सबसे पहले आजाद होने वाला देश-
हम सभी अच्छी तरह से जानते है कि इतिहास मे युरोपियन देश (आमतौर से इग्लैण्ड) का पूरी दुनिया पर राज था। ऎसा कहा जाता है कि इतिहास में ब्रिटिश साम्राज्य में कभी भी अंधेरा नहीं होता था (मतलब इग्लैण्ड के पूरे साम्राज्य मे कहीं ना कही तो उजाला रहता ही था,इतना बडा साम्राज्य था।) अमेरिका दुनिया का पहला ऎसा देश बना जो इग्लैण्ड से सबसे पहले आजाद हुआ था।
Source: Quora Artical
- GPS को अमेरिका (USA)की AIR Force Control करती है।
आज कल के जमाने मे GPS का इस्तेमाल आम बात हो गई है। GPS सिस्टम में हम किसी की भी Live Location का आसानी से पता लगा सकते है। GPS (Global Positioning System) को अमेरिका की वायु सेना द्वारा Control किया जाता है।
Source:- Nasa.gov
- अमेरिका (USA)मे हर 3 मे से 1 व्यस्क मोटा है।
अमेरिका की कुल जनसंख्या का एक तिहाई व्यस्क भाग मोटा है। अमेरिका के Colorado मे मोटापे की दर सबसे ज्यादा है।
- दुनिया की सबसे बडी Air Force:
अमेरिका के पास दुनिया की सबसे बडी Airforce है। अमेरिका Airforce मे कुल 5369 Aircrafts है, ये सभी Most Advanced technology से बने हुए है। अमेरिका किसी भी देश के मुकाबले अपनी Military Force पर सबसे ज्यादा खर्च करते है।
Source: largest.org
- अमेरिका (USA)की स्वतंत्रता का घोषणा पत्र:
जब 1776 में अमेरिका आजाद हुआ था, तब आजादी का Declaration कुछ वाक्यो मे लिखा गया था, वो Declaration किसने लिखा,ये आज तक किसी को भी पता नहीं है। आज तक इस घोषणा पत्र की 200 Copies आ चुकी है, लेकिन यह मूल रुप से आज भी Washington D.C. में National Archives के रुप मे है।
- अनेक राष्ट्रपतियो की उनके Office मे हत्या:
राष्ट्रपतियो की हत्या के मामले मे अमेरिका सबसे आगे है। आजादी के बाद से अब तक अमेरिका मे कुल 45 राष्ट्रपति बने है, जिनमे से 4 राष्ट्रपतियो की हत्या उनके कार्यालय मे हुई है। ये थे वो चार राष्ट्रपति.
- अलास्का राज्य खरीदा गया है।
अलास्का अभी तो अमेरिका का भाग है, लेकिन 1867 से पहले यह रूस हा हिस्सा था। 1867 में अमेरिका ने रुस से अलास्का को सिर्फ़ 7.2 M US$ मे खरीद लिया था।
.....................................................................................................
Thanks For Visit
If you really Surprise After these facts, please share this post
and Make your friends happy and give surprise......
........................................................................................................
अमेरिका की ये बाते हमे कभी नहीं बताई गई!!। Interesting facts about America/ USA in hindi
Reviewed by Fact Gyan
on
November 04, 2019
Rating:
No comments: