दीपावली/दीवाली के बारे मे मजेदार तथ्य । Interesting fcats about Diwali | Fact Gyan
दीवाली आने वाली है। सभी Students की छुट्टियां हो चुकी होगी। आशा करता हु कि सभी बच्चे अपनी छुट्टियो मे मजे कर रहे होंगे और सभी लोग खुश होगे। आप मे से कई घरो की सफ़ाई भी कर रहे होंगे। हर साल की तरह इस बार भी दीवाली खुशिया लेकर आने वाली है और बच्चे तो पटाखो छोडने की खुशी अभी से लेना शुरु कर दिये होंगे!!
दीपावली जिसे हम दीपो का त्यौहार भी कहते है। दीपावली की रात पूरा शहर जगमगा उठता है, चारो तरफ़ सिर्फ़ पटाखो का शोर, कहीं पर लक्ष्मी पूजन तो कहीं हंसता हुआ परिवार दिखाई पडता है। हर कोई दीपावली को मनाने का कारण और इससे जुडी सभी बाते जानता ही है। इसके बावजूद दीपावली के बारे मे हर बार की तरह कई बाते है, जो हम नहीं जानते है।
तो आज हम दीपावली के उन्ही मजेदार बातो पर बात करेंगे, जो हम अभी तक नहीं जानते थे और अब जान जायेंगे.!!!!
दीपावली/दीवाली के बारे मे मजेदार तथ्य । Interesting fcats about Diwali | Fact Gyan
- South India और सिंगापुर मे दीवाली-
- South India और North India में दीवाली-
North India में दीवाली पांच दिन की मनाई जाती है, यहां दीवाली पांच दिन की मनाई जाती है। यहां दीवाली,दीवाली के दो दिन पहले धनतेरस से लेकर दीपावली के दो दिन बाद तक मनाई जाती है, जबकि South India मे दीवाली सिर्फ़ एक दिन ही मनाई जाती है।
Source- Diwali Festival in India
- दीवाली मनाने वालो की संख्या-
हमारे देश भारत मे ही नहीं बल्कि दुसरे देशो मे इसे बडे धुम-धाम से मनाया जाता है। पूरी दुनिया मे दीवाली 80 करोड लोगो द्वारा अलग-अलग रूपो मे मनाई जाती है, इसका मतलब दुनिया का हर 7वां व्यक्ति दीवाली का त्यौहार मनाता है।
यह भी देखे:-
- पटाखो की कीमत-
- सिक्खो के लिए दीवाली खास दिन-
Source- Bandi Chhor Divas
- स्वर्ण मंदिर की नींव-
Sorce:- Sikhnet
- दीवाली दुसरो देशो मे-
Source- Diwali around world
- दीवाली की Shopping-
Also Read:-
- भारत-पाकिस्तान बोर्डर पर दीवाली-
Source- Wionews
- अगर हम पटाखे न फ़ोडे तो-
तो दोस्तो ये थी दीवाली से जुडी कुछ मजेदार बाते!! आज मै आपको इस पोस्ट शेयर करने के लिए नहीं कहुंगा, मै बस आपको इतना ही कहुंगा कि इस बार आप अपने पैसे पटाखे फ़ोडने मे बर्बाद न करके किसी गरीब और बेसहारा जरुरतमंदो की सहायता कीजीएगा।
धन्यवाद!!!
दीपावली/दीवाली के बारे मे मजेदार तथ्य । Interesting fcats about Diwali | Fact Gyan
Reviewed by Fact Gyan
on
October 26, 2019
Rating:
Not agree with you. There's meny other ways to fullfill your wish. So please don't make any religion involve. Keep your GYAN for you.
ReplyDelete