INTERESTING FACTS ABOUT APPLE

INTERESTING FACTS ABOUT APPLE:

APPLE आज दुनिया का सबसे बडा ब्राण्ड है। आज के समय मे APPLE को कौन नही जानता? आज APPLE पर लोग मरे जा रहे है। APPLE फोन के लिये लोग घण्टो तक लाइन मे लगे रहते है, उनके प्रोडक्टस खरीदने के लिये। Apple Inc. एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी है जिसका मुख्यालय क्यूपर्टिनो, कैलिफ़ोर्निया में है, जो उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और ऑनलाइन सेवाओं को डिजाइन, विकसित और बेचता है। यह अमेज़ॅन, Google और फेसबुक के साथ प्रौद्योगिकी के बिग फोर में से एक माना जाता है।
INTERESTING FACTS ABOUT APPLE YOU DON'T KNOW. THERE IS 14 FACTS ABOUT APPLE ACCESRISE, IPHONE, IPOD, IPAD AND ALL APPLE PRODUCTS...

कंपनी के हार्डवेय उत्पादों में आईफोन स्मार्टफोन, आईपैड टैबलेट कंप्यूटर, मैक पर्सनल कंप्यूटर, आईपॉड पोर्टेबल मीडिया प्लेयर, ऐप्पल वॉच स्मार्टवॉच, ऐप्पल टीवी डिजिटल मीडिया प्लेयर और होमपॉड स्मार्ट स्पीकर शामिल हैं। Apple के सॉफ्टवेयर में macOS और iOS ऑपरेटिंग सिस्टम, आईट्यून्स मीडिया प्लेयर, सफारी वेब ब्राउज़र और iLife और iWork रचनात्मकता और उत्पादकता सुइट्स के साथ-साथ फाइनल कट प्रो, लॉजिक प्रो और Xcode जैसे पेशेवर एप्लिकेशन शामिल हैं। इसकी ऑनलाइन सेवाओं में आईट्यून्स स्टोर, आईओएस ऐप स्टोर और मैक ऐप स्टोर, ऐप्पल म्यूज़िक और आईक्लाउड शामिल हैं।


अभी APPLE के बारे मे कई ऐसी बाते है जो आप नही जानते, तो चलिये जानते है APPLE के बारे मे कुछ रोचक बाते:-




INTERESTING FACTS ABOUT APPLE YOU DON'T KNOW. THERE IS 14 FACTS ABOUT APPLE ACCESRISE, IPHONE, IPOD, IPAD AND ALL APPLE PRODUCTS...
    INTERESTING FACTS ABOUT APPLE YOU DON'T KNOW. THERE IS 14 FACTS ABOUT APPLE ACCESRISE, IPHONE, IPOD, IPAD AND ALL APPLE PRODUCTS...
  • APPLE विश्व की सबसे बडी कम्पनी है, मुनाफे के हिसाब से और तीसरे नम्बर पर है फोन बनाने के लिए।
  • APPLE मे काम करने वालो की सख्या 11500 है।
  • 2012 मे तीन लाख चालिस हजार IPHONE प्रतिदिन बेचे गये थे, जो विश्व मे सबसे ज्यादा थे।
  • APPLE करीब दो करोड रुपए प्रति मिनट कमाता है।
  • IPHONE की SIRI से की गई हर बात APPLE, STORE करता है और बाद मे इसे ANALIYSE करता है
  • आपने यह NOTICE किया होगा की APPLE की हर ऎड मे 9:41 AM का समय लिखा होता है क्योकी इसी समय स्टीव जोब्स ने जनवरी 2007को पहला IPHONE LAUNCH किया गया।
  • APPLE की STOCK MARKET, RUSIA के STOCK MARKET से भी ज्यादा है।
  • APPLE के कम्पयुटर, I-PAD, I-PAD MINI के पास SMOKING करने से उस APPLE प्रोडक्ट की WARRANTY खत्म हो सकती है।
  • जापान के एक APPLE फ़ैन ने IPHONE 6 LAUNCH के 6 महिने पहले ही APPLE स्टोर के सामने लाइन बनना शुरू कर दी।
  • पूरे विश्व मे APPLE की वजह से APPLE के पास 181 बिलियन $ कैस है, जो दुनिया मे फ़ैला हुआ है, यदि सारा कैस अमेरीका मे लाया जाए तो 63 बिलियन $ अमेरीका की सरकार को टैक्स के रुप मे देना पडता है।
  • APPLE STORE मे 60% ऐसी APPS है जिन्हे आज तक डाउनलोड ही नही किया गया।
  • STIV JOBS की सालाना आय APPLE से सिर्फ 1 US$ थी।
  • APPLE की शुरुआत COMPUTER से हुई, न कि IPHONE से।
  • APPLE के तीन CO-FOUNDERS थे।
INTERESTING FACTS ABOUT APPLE INTERESTING FACTS ABOUT APPLE Reviewed by Fact Gyan on January 10, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.