कौवे के बारे मे मजेदार और रोचक तथ्य| 15+ FACT ABOUT CROW | INTERESTINGFACTSK.COM

कौवे के बारे मे मजेदार और रोचक तथ्य| 15+ FACT ABOUT CROW
कौवा एक प्रकार का काले रंग का एक पक्षी है, जिससे हर लोग अच्छी तरह से परिचीत है। कौवा एकमात्र ऐसा पक्षी है जो अपने काले रंग और अपनी कर्कष आवाज के कारण जाना जाता है। एक कौवा जीनस कॉर्वस का एक पक्षी है, या अधिक मोटे तौर पर सभी कॉर्वस का एक पर्याय है। कौवा को राजस्थानी भाषा मे "कागला"कहा जाता है। "कौवा" शब्द का प्रयोग कई प्रजातियों के सामान्य नाम के हिस्से के रूप में किया जाता है।
FACT ABOUT CROW  CROW FACTS  CROW FACTS IN HINDI  INTERESTING FACTS ABOUT CROW

                 दुनियाभर मे पक्षीयो की हजारो प्रजातिया पाई जाती है, जिनमे मे से कुछ शाकाहारी होते है और कुछ मासाहारी होते है। इनमे मे सबसे ज्यादा पाया जाने वाला पक्षी है- कौवाकौवा शाकाहारी और मासाहारी दोनो ही है यानी सर्वहारी है। कौवे को शुभ और अशुभ होने का सकेत भी माना जाता है। कौवा ज्यादातर कुछ अशुभ होने का सकेत है। हिन्दु धर्म मे इसको लेकर कई मान्यताए है, जो अन्धविश्वास कि ओर इशारा करती है।
FACT ABOUT CROW  CROW FACTS  CROW FACTS IN HINDI  INTERESTING FACTS ABOUT CROW


कौवे के बारे मे तो आपने सुना या देखा होगा पर आज हम कुछ ऐसे तथ्यो के बारे मे बताएगे जिन्हे शायद आप नही जानते होगे और कुछ मजेदार बातो के बारे मे:

कौवे के बारे मे मजेदार और रोचक तथ्य:-
  • आकाश मे जितने भी पक्षी उडते है उनमे से सबसे ज्यादा ताताद मे कौए पाए जाते है।
  • कौए बाकि पक्षियो के मुकाबले सबसे ज्यादा बुध्दिमान माने जाते है, कौए कि सोचने कि क्षमता मानव के दिमाग से सोचने कि क्षमता से मिलती-जुलती है।
  • पूरी दुनिया मे सिर्फ अण्टार्कटिका ही एक ऐसा देश है जहा कौए नही पाए जाते बाकी हर देश मे कौए पाये जाते है।
  • इथोपिया मे सबसे लम्बा और बडा कौआ पाया गया, जिसकी लम्बाई 75सेण्टिमीटर का और 1.5 किलोग्राम का था।
  • कौआ चाइनिज लोगो कि तरह होते है जो कुछ भी, जो अच्छा लगे वो खा लेते है।
  • मादा कौआ जब अपने अण्डो पर बैठती है तब नर कौआ, मादा कौए की रक्षा करता है और वे दोनो मिलकर अपने बच्चो को पालते है।
  • कौए शक्ल पह्चानने मे माहिर होते है और यह किसी भी शक्ल को काफ़ी समय तक याद भी रख सकते है।
  • कौए अपने पूरे जीवनकाल मे केवल एक ही मादा कौए के साथ शारिरिक सम्बन्ध बनाता है।
  • जब कोई कौआ घायल होता है या मरने वाला होता है तो बाकी झुण्ड से सारे कौए उस पर हमला कर देते है और उसे मार डालते है।
  • दुनिया मे कौए कि कुल 45 अलग- अलग प्रजातिया है।
  • नर और मादा कौए के बीच शारिरीक सम्बन्ध मे सिर्फ़ 15 सेकेण्ड का समय लगता है, जो किसी भी जानवर के मुकाबले सबसे कम समय लेता है।
  • सामान्यतः कौए का जीवनकाल 7 वर्ष का होता है और सिर्फ कुछ ही कौओ का जीवनकाल 14 वर्ष का होता है।
  • कौआ अपनी चोच कि लम्बाई जितनी जमीन के अन्दर वाली चीज का पता लगा सकता है।
  • मादा कौए सिर्फ तीन साल की उम्र मे ही अण्डे देना शुरु कर देती है।
  • विदेशो मे कई लोग कौए को PET के रूप मे रखते है।
  • दुनिया का सबसे छोटा कौआ मेक्सिको मे पाया गया, जिसका वजन सिर्फ 40 ग्राम था।
तो ये थे कौए के बारे मे कुछ रोचक तथ्य अब आपका फ़र्ज बनता है कि आप इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे।
SOURACE:- THE VIRAL MASALA
TAGS:-
FACT ABOUT CROW
CROW FACTS
CROW FACTS IN HINDI
INTERESTING FACTS ABOUT CROW
कौए के बारे मे कुछ रोचक
कौवे के बारे मे मजेदार और रोचक तथ्य| 15+ FACT ABOUT CROW | INTERESTINGFACTSK.COM कौवे के बारे मे मजेदार और रोचक तथ्य| 15+ FACT ABOUT CROW | INTERESTINGFACTSK.COM Reviewed by Fact Gyan on February 01, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.