Android के बारे मे बहुत मजेदार, रोचक और चौका देने वाले रोचक तथ्य
आजकल तो हर आदमी को फोन की लत लत लग चुकी है और फोन मे भी स्मार्टफोन की। स्मार्टफोन की बात सुनते ही हमारे मन Android या Iphone का ख्याल आता है। तो आज हम Android के उपर बात करेगे। Android एक प्रकार का फोन मे उपयोग लिया जाने वाला Operating System है। Android सामान्यत: स्मार्टफोन और टेबलेटस के लिए बनाया गया Operating System है।
लेकिन आजकल की Technology ने Android को हर Electronic Device से जोड दिया है। अब तो Android Tv, Android Watch, Android Auto Car आदि भी आने लगे है। Android का उपयोग गेम कंसोल, डिजिटल कैमरा, पीसी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स पर भी किया जाता है।Android दुनिया के कुल फोनो मे से 90 % फोन मे उपयोग लिया जाता है।
तो आज हम Android के बारे मे बहुत मजेदार, रोचक और चौका देने वाले रोचक तथ्यो के बारे मे बात करेगे-
Android का नाम Android ही क्यो रखा -
Android की खोज ANDY RUBIN की जो उस समय Apple की कम्पनी मे काम कर रहे थे। ANDY RUBIN को वहा का सभी स्टाफ़ उसे Android के नाम से पुकारते थे क्योकि उन्हे Computer Robots मे काफ़ी Interest था। जब ANDY RUBIN ने Android नामक Operating System को बनाया तब उन्हे कोई नाम नही सूझ रहा था, तब उन्होने अपने Nickname(Android) को ही उसे यह नाम दे दिया गया।
सबसे पहले Android को किस कारण से बनाया गया -
क्या आप जानते है कि सबसे पहले Android को स्मार्टफोन के लिए नही बनाया गया बल्कि उसे Camera के लिए बनाया गया, लेकिन बाद मे इसे स्मार्टफोन के लिए बनाया गया। आज तो आप जानते है कि Android किसके लिए है? बाद मे इसे स्मार्टफोन के लिए ही Update किया गया।
दुनिया का सबसे पहला Android फोन और उसकी कम्पनी -
दुनिया का सबसे पहला Android फोन htc कम्पनी का था, इस फोन को इस कम्पनी सितम्बर 2008 मे निकाला गया था। इस फोन का नाम Htc Dream था।
ANDROID VERSION -
क्या आपको पता है की जितने भी ANDROID VERSION के नाम आते है जैसे Oreo, Lollipop, Pie etc. वो सभी Alphabetic क्रम मे रखे जाते है। जैसे अभी हाल ही मे PIE चल रहा है और अगला जो भी ANDROID VERSION आएगा वो Q Alphabet से शुरु होगा।
ANDROID LOGO -
जो ANDROID का LOGO है ना उसे गुगल ANDROID नही बल्कि BUG DROID कहती है।
SOME OTHER FACTS-
- Android से गुगल तो बहुत सारा पैसा कमाता है, पर आपको क्या यह पता है की Android से गुगल ही नही बल्कि Microsoft भी बहुत सारा पैसा कमाता है। Microsoft, Android की मदद से हर साल लगभग 2 thousand MILLION US$ कमाता है।
- Google के हेडक्वार्टर (washington) मे हर ANDROID VERSION के Logo की STATU बनी हुई है।
- हाम ही मे दुनिया मे ANDROID DEVICES इतने बिके है की IPHONE, MICROSOFT, IMAC ETC सभी को मिला दे तब भी ये ANDROID DEVICES के सामने कम पड जायेगे।
- MICROSOFT ने अब तक लगभग 75 ANDROID कम्पनीयो के साथ Partnership की हुई है, जिससे उनके DEVICES मे MICROSOFT की एप्स दी जा सके इसी कारण हमे कई स्मार्टफोन्स मे MICROSOFT की एप्स installed होती है।
- ANDROID VERSION 3.0 एकमात्र ऐसा VERSION है जो कभी भी स्मार्टफोन के लिए नही बनाया गया, यह सिर्फ़ Tablets के लिए बनाया गया।
- क्या आप्को पता है ANDROID का इस्तेमाल NASA ने भी किया असम ने NASA ने दो ANDROID NEXUS DEVICES का इस्तेमाल सेटेलाइट मे किया था, जो आज भी SPACE मे घुम रहे है।
- Android ऑपरेटिंग सिस्टम Android इंक द्वारा विकसित किया गया था, 2004 में Google द्वारा समर्थित है। बाद में Google ने इसे 2005 में $ 50 मिलियन की कीमत पर खरीदा।
- चूंकि Google ओपन हैंडसेट एलायंस (OHA) का सदस्य है, इसने उपयोगकर्ताओं या इच्छुक लोगों को OS के स्रोत कोड को संशोधित करने का विकल्प दिया है। इसने निर्माताओं को OS में सुविधाएँ जोड़ने की अनुमति दी है।
Tags: facts about android, android facts, android facts in hindi, hindi android facts, Android के बारे मे बहुत मजेदार तथ्य , Android के बारे मे रोचक तथ्य
Android का नाम Android ही क्यो रखा?| facts about ANDROID| interestingfactsk.com
Reviewed by Fact Gyan
on
March 06, 2019
Rating:
No comments: