Facts about AMAZON(India's largest online store) in Hindi | Fact Gyan

Facts about AMAZON(India's largest online store) in Hindi | Fact Gyan
AMAZON को कौन नहीं जानता?इण्टरनेट इस्तेमाल करने वालो मे से 98% USERS AMAZON के बारे मे जानते है। AMAZON का नाम तो हर कोई जानता है। मैं AMAZON जंगल की बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी ONLINE SHOPING WEBSITE है उसकी बात कर रहा हूं। आपने भी AMAZON से ONLINE SHOPING जरूर की होगी। AMAZON दुनिया की 1 ट्रिलियन डॉलर की कंपनी में से एक है और इस कंपनी के मालिक और CEO JEFF BEZOS दुनिया के सबसे अमीर आदमी है।
Facts about Amazon, Amaone Facts, Amazon Facts in hindi, Hindi Amazon facts, Interesting Facts about Amazon in hindi, How Amazon got Success, AMAZON के बारे में यह रोचक बातें, AMAZON के बारे में मजेदार और रोचक तथ्यों,AMAZON सफ़ल कैसे बना?

AMAZON पे आज के समय में सब कुछ मिलता है, छोटी से लेकर छोटी चीज तक और बड़ी से लेकर बड़ी चीज तक हमें AMAZON पर उपलब्ध होती है और आसानी से हम इनमें से कोई भी चीज घर बैठे बैठे अपने घर मंगवा सकते हैं। amazon.com इस WEBSITE को कभी ना कभी आपने अपने स्मार्टफोन में खोला ही होगा।
ALSO READ
तो आज हम AMAZON के बारे में मजेदार और रोचक तथ्यों के बारे में जानेंगे-
Facts about AMAZON(India's largest online store) in Hindi | Fact Gyan
AMAZON नाम मे AERO रहस्य-
AMAZON का LOGO तो हर किसी को पता है, अगर हम AMAZON के LOGO को ध्यान से देखेंगे तो उसमें पाएंगे कि AMAZON नाम में A से Z अक्षरों के नीचे SMILE AERO बनी होती है, क्या आपको पता है यह AERO क्यों बनी होती है? इस A से Z तक के AERO का मतलब यह है कि इस वेबसाइट पर आपको A से लेकर Z तक हर चीज मिलती है, हर चीज जिसकी हमें जरूरत है वह है इस वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। हम किसी भी जगह पर हो AMAZON हमे हर चीज, हर समय, हर जगह उपलब्ध करवाती है।
 
 किताबें बेचने वाली WEBSITE-
जब 5 जुलाई 1994 को amazon.com की शुरुआत हुई, जब यह WEBSITE सिर्फ BOOKS बेचती थी। AMAZON के CO-FOUNDER को नहीं पता था कि यह BOOKS बेचने वाली वेबसाइट आगे जाकर दुनिया की नंबर 1 E-COMMERCE WEBSITE बन जाएगी।
 
AMAZON का नाम AMAZON ही क्यों रखा गया-
दोस्तों आपको पता है JEFF BEZOS AMAZON का नाम CADABRA रखने वाले थे लेकिन इसका नाम AMAZON रखा गया क्योंकि AMAZON के साथ वह TAGLINE जोड़ सकते थे जैसे AMAZONE-EARTH'S BIGGEST BOOKSTORE| AMAZON नाम रखने का दूसरा कारण यह है कि उस समय WEBSITE की RANKING ALPHABATE WORD से होती थी यानी जब भी हम Search Engaine पर कुछ Search करते तो सबसे पहले A अल्फाबेट वाली Website में दिखाई देती थी।
AMAZON की CUSTOMER CARE SERVISE-  AMAZON के Customer Care Servise के बारे में बहुत ही रोचक बात है। क्या आपको पता है AMAZON में काम करने वाले हर Employ को हर एक साल में 2 दिन कस्टमर केयर सर्विस में काम करना पड़ता है, यहां तक की AMAZON के CEO(JEFF BEZOS) खुद साल में दो बार कस्टमर केयर सर्विस में काम करते हैं, ताकि AMAZON के Employ Customer की समस्याओं को समझ सके और Website को customer के हिसाब से बना सके।
AMAZON की घंटी-
क्या आपको पता है AMAZON की शुरुआत एक छोटे से गैराज से हुई थी। उस समय जब भी कोई amazon.com किसी Book का Order करता था तब उस गैराज मे एक घंटी बजती थी, जिससे वहां पर काम करने वालों को पता चल जाता था कि एक Order आया है और वे Order को जल्दी से Customer तक पहुंचा सके। अगर आज वैसे ही घंटी बजे है तो सब AMAZON के Office में काम करने वाले पागल हो जाएंगे न जाने पर मिनट कितनी घंटियां बजेगी।
AMAZON के बारे में कुछ अन्य रोचक तथ्य-
Facts about AMAZON(India's largest online store) in Hindi | Fact Gyan

ALSO READ:

कैसे बनी 8000 की कम्पनी 5 करोड की।

  1. AMAZON पर सबसे पहली किताब  Fluid Concepts And Creative Analogies बिकी।
  2. AMAZON के सबसे बड़े गोदाम का आकार 17 American फुटबॉल के मैदानों के बराबर है।
  3. AMAZON अन्य कई Servise भी देता है जैसे - WEB HOSTING & VIDEO CONCEPT।
  4. एक बार AMAZON के PROGRAMMING में कुछ गड़बड़ी हो गई जिससे Customer के Bank Account में AMAZON के अकाउंट से पैसे चले जाते थे, जिससे AMAZON को शुरुआत में काफी नुकसान हुआ।
  5. अगस्त 2013 में amazon.com की वेबसाइट सिर्फ 40 मिनट के लिए बंद हो गई थी जिससे AMAZON को 40 मिनट के अंदर 4.8 मिलीयन डॉलर का नुकसान हो गया।
  6. AMAZON के CEO जेफ बेजोस की सालाना आय $78000 है, फिर भी वह दुनिया के सबसे अमीर आदमी है।
  7. एक बार AMAZON के PROGRAMMING में कुछ Error आ गया, इससे कस्टमर बिना पैसे दिये कोई भी Book Order कर सकता था और वे आसानी से उसे मिल भी जाती थी।
  8. वर्तमान में AMAZON में 1,70000 Employ है और हर साल इनकी मात्रा मे बढ़ोतरी होती रहती है।
  9. AMAZON के पहले महीने के कारोबार के दौरान, इसे 50 अमेरिकी राज्यों और दुनिया भर के 45 देशों में ग्राहकों से Order प्राप्त हुए।
  10. AMAZON किंडल के मालिक AMAZON से सामान खरीदने के लिए प्रति वर्ष लगभग $ 1,233 खर्च करते हैं।
  11. AMAZON PRIME MEMBERS 1,340 डॉलर सालाना खर्च करते हैं।
  12. प्रत्येक 10 अमेरिकियों में से एक अमेरिकी व्यक्ति  (10.7% आबादी) के पास - AMAZON प्राइम सदस्यता है।
  13. AMAZON  का अब तक का सबसे तेज़ Order Miami में एक ग्राहक को Starbucks Vanilla Frapucino का चार-पैक था। डिलीवरी 10 मिनट के अंदर की गई।
  14. एक सेकंड के लिए रुकें। इस एक सैकण्ड मे AMAZON ने 35 आइटम भेज दिए।
  15. AMAZON दुनिया की 10 वीं सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेबसाइट है।
    अगर AMAZON के बारे में यह रोचक बातें आपको पसंद आई तो इसे शेयर जरूर करना।
    धन्यवाद!!!!!!!!
    Tags:-
    Facts about Amazon, Amaone Facts, Amazon Facts in hindi, Hindi Amazon facts, Interesting Facts about Amazon in hindi, How Amazon got Success, AMAZON के बारे में यह रोचक बातें, AMAZON के बारे में मजेदार और रोचक तथ्यों,AMAZON सफ़ल कैसे बना?



Facts about AMAZON(India's largest online store) in Hindi | Fact Gyan  Facts about AMAZON(India's largest online store) in Hindi | Fact Gyan Reviewed by Fact Gyan on March 30, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.