रोचक तथ्य जो आपको हैरान कर देंगे | interesting facts in hindi | Fact Gyan


रोचक तथ्य जो आपको हैरान कर देंगे
हेलो दोस्तों, अगर मैं कहूं कि आज 1GB आप कितना खर्च करते हो तो इसका उत्तर होगा ₹10, लेकिन आप यह जानकर हैरानी होगी कि 30 साल पहले इसी डाटा स्टोरेज के लिए आपको लगभग दो करोड़ रुपए देने पड़ते थे। क्यों हैरान हो गए ना आप!!!

तो आज मैं ऐसे ही हैरान करने वाले और चौका देने वाले रोचक तथ्य के लिए लेकर आया हूं-
यह भी देखे:-
Interesting facts that you not know, facts that should know, interesting facts in hindi, रोचक तथ्य जो  आपको हैरान कर देंगे,facts that shocked you, shoking facts in hindi
रोचक तथ्य जो आपको हैरान कर देंगे-
  • 1986 में 1GB स्टोरेज डाटा की कीमत लगभग 2 करोड रुपए थी।
  • दुनिया का सबसे बड़ा प्राकृतिक Bridges चाइना में है, जिसे मानव द्वारा नहीं बल्कि Google Maps द्वारा खोजा गया।
  • Egypt में कोई भी एक्टर कोर्ट में अपनी सफाई नहीं दे सकता था क्योंकि वहां की सरकार का मानना था कि वह एक्टर ड्रामा करके झूठ को सच में भी बदल सकता है। अब यह कानून बन्द हो चुका है।
  • Intel (जो बहुत बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी है) उसने कंपनी मे एक futurist को रखा है मतलब उसका काम सिर्फ सोचना है कि भविष्य में मे Technology कैसी होगी, इस सोचने के काम की वजह से उसे करोड़ों की सैलरी मिलती है।
  • France की एक wine bar (LA PETITE SYRAH), यह एक ऐसी wine bar है जो लोगों के व्यवहार के हिसाब से उनसे पैसे लेती है।
यह भी देखे-Facts about AMAZON(India's largest online store) in Hindi

  • 1950 के दशक में कंप्यूटर का वजन हाथी के बराबर होता था, लेकिन उसकी पावर सप्लाई आज के smartphone से भी कम होती थी।
  • UNIVERSITY OF OXFORD, जो कि UK में है, यूनिवर्सिटी इतनी पुरानी है की इसकी सबसे नई इमारत का निर्माण 1379 मे हुआ था।
  • दुबई मे एक weight loss competition होता है, जिसका नाम है- YOUR CHILD IN GOLD। इसमें हजारों ओवरवेट बच्चे भाग लेते हैं और जो सबसे फिट होकर वापस आता है, उसे और उसके परिवार को 40 किलो सोना दिया जाता है।
  • Aeroplane पर अब तक Most पैसेंजर का रिकॉर्ड 24 मार्च 1991 को रिकॉर्ड किया गया था, इस दिन उड़ान भरते समय प्लेन में 1086 पैसेंजर थे और प्लेन Landing के समय 1088 हो गए क्योंकि प्लेन मे 2 महिलाओं ने 2 बच्चों को जन्म दिया।
  • ELVIS PRESLEY एक बहुत बडे सिंगर है और उन्हें सिंगरों का बादशाह का जाता है, और यह अपने High School में music की Class में फेल हो गए। अभी यह इस दुनिया मे नही है।
  • 1923 में BOBY नाम का एक कुत्ता अपने मालिक से अलग हो गया था, फिर वह कुत्ता 4105 किलोमीटर चल कर वापस अपने मालिक को ढूंढ लिया।
  • दुनिया में 15 देश ऐसे हैं जिनके अंदर कोई भी मिलिट्री फोर्स नहीं है।
  •  SAM VEN AKEN, इन्होंने दुनिया का सबसे अलग पेड़ बनाया है, एक ऐसा पेड़ जिस पर 40 अलग अलग फल लगते हैं।
    Interesting facts that you not know, facts that should know, interesting facts in hindi, रोचक तथ्य जो  आपको हैरान कर देंगे,facts that shocked you, shoking facts in hindi
  • जितना पैसा पूरी दुनिया मिलाकर अपने मिलिट्री फ़ोर्स पर खर्च नहीं करती है उतना पैसा अकेले अमेरिका अपनी मिलिट्री फोर्स पर खर्च करता है।
  • चाइना में एक ऐसा कानून है यदि किसी के मां बाप 60 साल के उम्र के हैं और वो उन्हें छोड़ देता है तो उसके बेटे या बेटी को 7 साल की सजा हो जाती है।
  • दुनिया में सबसे ज्यादा Traffic लंदन में लगता है वहां की गाड़ियों की औस्तन चाल 16 किलोमीटर प्रति घंटा होती है।
कैसे बना मजाक मजाक मे Youtube | Youtube facts in hindi

  • स्वीटजरलैंड मे जगह जगह पर Public Reast Room है जिनके Blue Lites लगी हुई है ताकि लोग उसमें बैठकर अपनी परेशानियों का हल ढूंढ सके।
  • तितलियां हर किसी चीज का स्वाद अपने मुंह से नहीं बल्कि अपने पैरों से चखती है।
  • हम अपनी सांस को जानबुझकर रोककर कभी भी नहीं मर सकते।
  • Newyork की सबसे मशहुर बिल्डिंग Empire State Building है। इस बिल्डिंग का खुद का अलग Zip Code है। 
  • Facebook को Mark Zukerburg ने बनाया और यह Facebook पर पहला Account खुद नहीं बना सके। Mark Zukerburg फ़ेसबुक पर चौथा Account बनाने वाले व्यक्ति है। 
    आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी कमेण्ट मे जरुर बताना और अगर अच्छी लगी तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करके उन्हे भी चौका दो!!
    यह भी देखे-
    धन्यवाद!!
    Tags:- Interesting facts that you not know, facts that should know, interesting facts in hindi, रोचक तथ्य जो आपको हैरान कर देंगे,facts that shocked you, shoking facts in hindi


रोचक तथ्य जो आपको हैरान कर देंगे | interesting facts in hindi | Fact Gyan  रोचक तथ्य जो  आपको हैरान कर देंगे | interesting facts in hindi | Fact Gyan Reviewed by Fact Gyan on April 07, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.