Computer के बारे मे ये रोचक तथ्य आपको हैरान कर देंगे। Shoking computer facts In Hindi

Computer के बारे मे ये रोचक तथ्य आपको हैरान कर देंगे। Shoking computer facts In Hindi
 21 वी शताब्दी आगे आने वाली शताब्दियों के लिए COMPUTER सबसे महत्वपूर्ण उपकरण है। आज हम COMPUTER के बिना की दुनिया के बारे में कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। COMPUTER सभी उद्योगों, कार्यालय, घरों और हर जगह बहुत जल्द ही फैल गया है। आज छोटे से छोटे और बड़े से बड़े उद्योग में COMPUTER का इस्तेमाल होता है। COMPUTER के जरिए मानव का काम बहुत ही आसान हो चुका है। जो काम 100 आदमी मिलकर करते थे आज वही काम सिर्फ एक COMPUTER कर देता है।
ALSO READ-

Computer के बारे मे ये रोचक तथ्य आपको हैरान कर देंगे। Shoking computer facts In Hindi

लगभग हर व्यक्ति COMPUTER की बेसिक नॉलेज रखता है। COMPUTER के बारे में हमें निबंध तो इंटरनेट पर बहुत सारे मिलेंगे लेकिन मैं जो आज आपको COMPUTER के बारे में रोचक बातें बताऊंगा वे किसी भी निबंध में नहीं मिलेगी-
Computer के बारे मे ये रोचक तथ्य आपको हैरान कर देंगे। Shoking computer facts In Hindi
  • दुनिया का सबसे पहला COMPUTER  MouseAmerica के द्वारा बनाया गया था, जो की लकड़ी का बना हुआ था।
  • COMPUTER के Keyboard में एक Row( Line) का use करके हम सबसे लंबा नाम "TYPEWRITER" लिख सकते हैं।
  • दुनिया के सबसे पहले COMPUTER का वजन लगभग 50 टन था और वह COMPUTER 167 वर्ग मीटर तक फैला हुआ था।
  • हम किसी भी COMPUTER  मे CON,NUL और PRN के नाम का कोई भी Folder या Document नहीं बना सकते हैं।
  • सबसे पहली Pen Drive का Size एक Washing Machine जितना था और वह पेनड्राइव सिर्फ 5MB की थी।
  • एक सामान्य व्यक्ति 1 मिनट में औसतन 20 बार पलक झपकता है लेकिन जब वही व्यक्ति COMPUTER के सामने बैठता है तो वह 1 मिनट में सिर्फ 7 बार ही पलक झपकता है।
  • 1 महीने में औसतन 6000 से भी ज्यादा नए Virus आ जाते हैं।
  • शायद आपको पता नहीं होगा लेकिन USB DRIVE से COMPUTER को नष्ट कर सकते हैं, उस USB DRIVE का नाम है- USB KILLER
  • दुनिया की सबसे पहली 1 GB की HARD DRIVE सन 1980 में Launch की गई थी, जिसकी कीमत लगभग 2 करोड रुपए थी।
  • वर्तमान में 60% से भी ज्यादा COMPUTER में INTEL का Processor इस्तेमाल किया जाता है।
  • शुरुआत में INTEL जो पहला Processor बनाया गया था, वह COMPUTER के लिए नहीं बल्कि केलकुलेटर के लिए बनाया गया था।
  • सन 1936 में रूस ने एक ऐसा COMPUTER बनाया था जो पानी पर चलता था।
  • दुनिया के 10 में से 9 SUPER COMPUTER LINUX Software पर काम कर रहे हैं।
    Computer के बारे मे ये रोचक तथ्य आपको हैरान कर देंगे। Shoking computer facts In Hindi
  • LINUX के COMPUTER में Virus नहीं आते हैं।
ALSO READ-
PUBG फ़्री होने के बावजुद पैसे कैसे कमाता है?
  • सन 1992 से पहले COMPUTER में Virus नहीं आते थे क्योंकि सबसे Virus सन 1992 में ही पाया गया था।
  • अब तक 18 अरब Devices में Internet का Use किया जा चुका है।
  • हमें COMPUTER  Screen ने जो Icons या सभी दृश्य दिखाई देते हैं वह केवल तीन रंगो( लाल, हरा और नीला) से मिलकर बने होते हैं।
  • यदि COMPUTER आज मानव मस्तिष्क के समान ताकतवर होता तो COMPUTER प्रति सेकंड 38 हजार Trillion ऑपरेशन कर सकता था।
  • HPMICROSOFT और APPLE यह तीनों COMPUTER की सबसे बड़ी कंपनियां है और इनके बीच एक संयोग यह है कि यह तीनों कंपनियां एक छोटे से गैराज से शुरू हुई थी और आज सबसे बड़ी कंपनियां है।
    Computer के बारे मे ये रोचक तथ्य आपको हैरान कर देंगे। Shoking computer facts In Hindi
  • बिल गेट्स का घर( जिसमें वह रहते हैं) MACINTOSH के COMPUTER से Design किया गया है।
  • Nevade में 3 छात्रों ने अपने School में उनके COMPUTER  से School की ID और Password को Hack कर लिया था और वह Hackers दूसरे छात्रों के Grade बढ़ाने के लिए हर छात्र से 300 US$कमाते थे।
    Computer के बारे मे ये रोचक तथ्य आपको हैरान कर देंगे। Shoking computer facts In Hindi
  • 30000 वेबसाइट हर दिन Hack की जाती है।
  • एक 15 साल के लड़के ने NASA के सभी COMPUTER  को Hack कर लिया था और वे सभी COMPUTER 21 दिन तक Shutdown रहे थे।
  • Email Facility इंटरनेट के WWW से भी पहले खोजी गई थी।
  • दुनिया का सबसे पहला Domain Name जो WWW....com में था वह था-WWW.SYMBOLICS.COM, जो 15 मार्च 1985 को रजिस्टर किया गया था।
  • अरब की सिर्फ 4% महिलाएं ही इंटरनेट का इस्तेमाल करती हैं।
तो यह थे COMPUTER  के बारे में कुछ रोचक और मजेदार तथ्य, मुझे उम्मीद है कि यह रोचक तथ्य कि आपको जरूर पसंद आए होंगे और आप ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे।
Computer के बारे मे ये रोचक तथ्य आपको हैरान कर देंगे। Shoking computer facts In Hindi Computer के बारे मे ये रोचक तथ्य आपको हैरान कर देंगे। Shoking computer facts In Hindi Reviewed by Fact Gyan on May 24, 2019 Rating: 5

1 comment:

Powered by Blogger.