इन रोचक तथ्यो को आप अभी तक नहीं जानते | Fact Gyan

इन रोचक तथ्यो को आप अभी तक नहीं जानते
रोचक बातें- जिन्हे हम एक बार हम पढ़ना शुरू कर देते हैं तो हमें और पढ़ने का मन करता है। रोचक तथ्य ऐसा Topic है जिसे हम जितना जानेगे हमें उतना ही और जानने का मन करेगा और दुनिया के बारे में अजीबो-गरीब रहस्य के बारे में जानने की इच्छा होगी। रोचक तथ्य से कोई भी आदमी कभी भी बोर नहीं होता है। रोचक तथ्य जानने से पढ़ने वाले को दुनिया के बारे में Interest के साथ कुछ जानने का मौका मिलता है।

हम सभी ने बहुत सारे रोचक तथ्य को कभी ना कभी कहीं ना कहीं पड़ा है लेकिन आज मैं जो आपको रोचक तथ्य बताने जा रहा हूं उन्हें शायद ही आप किसी ने कहीं और पर पड़ा होगा।

इन रोचक तथ्यो को आप अभी तक नहीं जानते-
इन रोचक तथ्यो को आप अभी तक नहीं जानते | Fact Gyan, facts, interesting fact, facts in hindi, interesting facts in hindi, facts that you don't know in hindi, facts in hindi
  • शायद आपको पता नहीं होगा लेकिन Football में 3 टीम भी खेल सकती हैं।
  • दुनिया का Fastest सुपर कंप्यूटर SUNWAY TAIHULIGHT है। यह कंप्यूटर मानव दिमाग की तुलना में सिर्फ 0.2% है।
  • यदि हम StarFish का एक हाथ काट भी दे तो वह उस कटे हुए हाथ से भी एक नई StarFish अपने आप बन जाएगी।
    इन रोचक तथ्यो को आप अभी तक नहीं जानते | Fact Gyan, facts, interesting fact, facts in hindi, interesting facts in hindi, facts that you don't know in hindi, facts in hindi

  • Facebook पर कभी भी Unlike का बटन नहीं आएगा।
इन रोचक तथ्यो को आप अभी तक नहीं जानते | Fact Gyan, facts, interesting fact, facts in hindi, interesting facts in hindi, facts that you don't know in hindi, facts in hindi
  • HOWDURAN CITY(America) में 1 साल में सिर्फ एक समय मछलियों की बारिश होती हैं।

इन रोचक तथ्यो को आप अभी तक नहीं जानते | Fact Gyan, facts, interesting fact, facts in hindi, interesting facts in hindi, facts that you don't know in hindi, facts in hindi

  • एक सूर्य की किरण को धरती पर पहुंचने के लिए सिर्फ 8 मिनट का समय लगता है, लेकिन उसी सूर्य की किरण को सूर्य के केंद्र बिंदु से सूर्य की सतह तक पहुंचने के लिए 2 लाख साल लग जाते हैं।
  • एक सामान्य चूहा पेन के ढक्कन में भी घुस सकता है।
  • WI-FI का आविष्कार वैज्ञानिकों की एक गलती से हुआ था।
    इन रोचक तथ्यो को आप अभी तक नहीं जानते | Fact Gyan, facts, interesting fact, facts in hindi, interesting facts in hindi, facts that you don't know in hindi, facts in hindi
  • इंटरनेट Satellite की वजह से नहीं बल्कि समुद्रों में बिछे तारों की वजह से चलता है।
Also Read:-
  • जितनी पूरी अमेरिका की Population है, उससे ज्यादा तो Facebook पर Fake Accounts बने हुए हैं
  • अब तक की दुनिया की Fastest Internet Speed 1.4 TB/S रिकॉर्ड की गई है।(In U.K.)
  • जब हम Cycling करते हैं तब हम सबसे अच्छे मूड में होते हैं।
  • Dolly Parton ने 1995 में Imagination Library की स्थापना के बाद 20 करोड़ बच्चों को किताबें दान दी।
  • कुछ बिल्लियो को हम इंसानों से एलर्जी होती हैं।
    इन रोचक तथ्यो को आप अभी तक नहीं जानते | Fact Gyan, facts, interesting fact, facts in hindi, interesting facts in hindi, facts that you don't know in hindi, facts in hindi
  • इंसानों की तरह बिल्लियां भी Left Handed और Right Handed होती हैं।
  • एक छोटे से SIM में लगभग एक खरब छोटे-छोटे तार जुड़े हुए होते हैं।
  • फोन में भी ही नहीं बल्कि SIM में भी Ram, Rom और Processor होते हैं।
  • प्यार के कारण हुआ घाव( चाहे वह शारीरिक रूप से हो या मानसिक रूप से) जल्दी भर जाता है।
  • साल 2018 में ITALY ने Apple पर 10 करोड़ का Fine दे दिया क्योंकि उनका कहना था कि जिन Iphone में Apple, Update निकालता है उस Iphone की Speed को जानबूझकर Slow कर देते हैं ताकि Users नया फोन खरीदे।
  • साल 2013 में Coca-Cola कंपनी एक Employ को नौकरी से निकाल दिया कि वह काम के समय Pepsi पी रहा था।
    इन रोचक तथ्यो को आप अभी तक नहीं जानते | Fact Gyan, facts, interesting fact, facts in hindi, interesting facts in hindi, facts that you don't know in hindi, facts in hindi
  • रानी एलिजाबेथ 2nd पूर्ण रूप से एक प्रशिक्षित मैकेनिक है।
  • जब Instagram,फेसबुक से अलग था तब Instagram में सिर्फ 13 Empliess ही काम करते थे।
  • साल 2005 में फेसबुक ने अपने आप को $75M में MYSPACE को खरीदने का Offer दिया लेकिन MYSPACE ने यह Offer ठुकरा दिया और आज फेसबुक $15B हर साल काम आता है।
    इन रोचक तथ्यो को आप अभी तक नहीं जानते | Fact Gyan, facts, interesting fact, facts in hindi, interesting facts in hindi, facts that you don't know in hindi, facts in hindi
  • Gulf Of Alaska में दो समुंदर आपस में मिलते हैं तो हैं लेकिन फिर भी वे अलग-अलग ही रहते हैं।
  • वैज्ञानिकों का कहना है कि साल 2022 में दो तारे आपस में टकराएंगे और उसके बाद जो विस्फोट होगा उसे हम अपनी नंगी आंखों से धरती से भी देख सकेंगे।

तो दोस्तो ये थे कुछ ऐसे रोचक तथ्य जिन्हे आप आज तक नहीं जानते थे पर अब आप जान गये हो।अगर आपको यह तथ्य मजेदार लगे तो इन्हे अपने दोस्तो को भी भेजे।
ब्लोग पर Visit करने के लिये धन्यवाद!!
इन रोचक तथ्यो को आप अभी तक नहीं जानते | Fact Gyan इन रोचक तथ्यो को आप अभी तक नहीं जानते | Fact Gyan Reviewed by Fact Gyan on June 23, 2019 Rating: 5

1 comment:

Powered by Blogger.