अब आप भी जान सकते हो इन रोचक तथ्यो के बारे मे-अभी जानें | Fact Gyan

Hello!! रोचक तथ्यो की अगली पोस्ट मे आज फ़िर बहुत से Fun & Wired Fact के साथ एक और पोस्ट तैयार है। यह रोचक तथ्य बहुत ही सर्च के बाद खोजे गये है, तो मजा लीजिए इन रोचक बातो और तथ्यो का- कुछ ऎसॆ 
Also Read..This
अब आप भी जान सकते हो इन रोचक तथ्यो के बारे मे-अभी जानें
अब आप भी जान सकते हो इन रोचक तथ्यो के बारे मे-अभी जानें | Fact Gyan, interesting facts in hindi, fun facts in hindi, facts in hindi, hindi facts, facts in hindi, all types facts in hindi

  • BOTOX- दुनिया का सबसे खतरनाक जहर है। इस जहर की सिर्फ 4 ग्राम मात्रा 700 करोड़ लोगों की जान ले सकती है।
  •  आईसलैंड एकमात्र ऐसा देश है जो WORLD WAR 2 को पवित्र जंग मानता है क्योंकि WORLD WAR 2 के कारण यह देश आजाद हो पाया है।
    अब आप भी जान सकते हो इन रोचक तथ्यो के बारे मे-अभी जानें | Fact Gyan, interesting facts in hindi, fun facts in hindi, facts in hindi, hindi facts, facts in hindi, all types facts in hindi
  • HIPPO ( दरियाई घोड़ा) का दूध गुलाबी रंग का होता है।
  •  ENGLISH इंग्लैंड की भाषा है और अजीब बात यह है कि इग्लैंड मे रहने वाले लगभग 7 लाख लोगों को ENGLISH नहीं आती।
    अब आप भी जान सकते हो इन रोचक तथ्यो के बारे मे-अभी जानें | Fact Gyan, interesting facts in hindi, fun facts in hindi, facts in hindi, hindi facts, facts in hindi, all types facts in hindi
  • 100% शुद्ध सोने व चांदी को खाया भी जा सकता है।
    अब आप भी जान सकते हो इन रोचक तथ्यो के बारे मे-अभी जानें | Fact Gyan, interesting facts in hindi, fun facts in hindi, facts in hindi, hindi facts, facts in hindi, all types facts in hindi
  • Leech नाम के छोटे से कीडे में 32 दिमाग होते हैं और इस कीडे का काम सिर्फ़ खून चुसना है।
इन रोचक तथ्यो को आप अभी तक नहीं जानते | Fact Gyan 
  • ब्लैक काई को आग वाला बाज भी कहा जाता है, क्योंकि यह पक्षी अपनी चोच में जलती हुई टहनियों को लाकर अपने दुश्मनों के घर में फेंक देते हैं, जिससे कई बार जंगलों में आग लग जाती है। 
    अब आप भी जान सकते हो इन रोचक तथ्यो के बारे मे-अभी जानें | Fact Gyan, interesting facts in hindi, fun facts in hindi, facts in hindi, hindi facts, facts in hindi, all types facts in hindi
  • KHUK KHI KAI को सबसे गन्दी जेलो मे गिना जाता है,क्योकि इस जेल के ऊपर छत की जगह जाली है और उस जाली पर मुर्गे और मुर्गीयो को रखा जाता है,जो पूरे दिन कैदियो पर पोटी करते है।
  • जब कोई चिटी घायल होती है तो दूसरी चिटी उसकी मदद करती है लेकिन जब कोई चिटी ज्यादा ही घायल तब कोई भी चिटी उसकी मदद नहीं करती हैं वे उसे मरने के लिए छोड़ देती है।
  • हवाई पिज्जा पहली बार हवाई में नहीं बल्कि कनाडा में बनाया गया।
  • दुनिया में लगभग तीन लाख पौधों की प्रजातियां ऐसी होती हैं जिन्हें हम खा सकते हैं लेकिन हम केवल 200 को ही खा पाते हैं।
  • दुनिया में सबसे ज्यादा उम्र के इंसानों की लिस्ट में Top-10 महिलाएं हैं।


रोचक तथ्य जो आपको हैरान कर देंगे | interesting facts in hindi | Fact Gyan

  • 18वीं शताब्दी से पहले दुनिया का सबसे अमीर देश भारत ही था।
  • सन 2011 में Scientist ने एक रोबोट बनाया और उससे पूछा कि" क्या रोबोट मानव पर राज कर सकते हैं?" तब उस रोबोट ने जवाब दिया कि" तुम चिंता मत करो हम तुम्हें चोट नहीं पहुंचाएंगे सिर्फ तुम्हें कैद में रखेंगे।" ऐसा कहने के बाद Scientist ने उस रोबोट को तुरंत ही नष्ट कर दिया।
  • फिनलैंड में गाड़ियों के चालान की कीमत उनकी Income के हिसाब से होती हैं। कई अरबपतियों का करोड़ों का चालान भी कट चुका है।
  • Soundless Room(USA ) इतना शांत रूम है कि इस रूम में हम अपने नसों में बहते खून की आवाज भी सुन सकते हैं।
  • स्वीडन में किसी का भी नाम Metellica, Superman, Ikea, Varenda नहीं हो सकता ऐसा नाम रखने पर जेल भी हो सकती है।
  • New York शहर का एक ठेलेवाला भी भारत के किसी बैंक मैनेजर से ज्यादा कमा लेता है।
  • रूपकुंड झील(उतराखण्ड) दुनिया की एकमात्र ऎसी झील है जिसकी खोज के समय वह इंसानी हड्डियों से भरी हुई थी।
  • अमेरिका(NASA) द्वारा भेजा गया झंडा( जो अभी तक चांद पर है) वह Local दुकान से सिर्फ ₹400 में खरीदा गया था।
  • Shark Attack से ज्यादा तो Selfie लेते वक्त लोगों की मौत हो जाती है।
  • एवरेस्ट पर चढ़ाई करने के लिए लगभग डेढ़ करोड़ रुपए का खर्चा आता है।
  • दुनिया का सबसे पहला Sim कार्ड Giesecke Devrient नाम की कंपनी ने बनाया था।
  • आज के समय में दुनिया में 23 देश ऎसॆ है जिनके पास Army नहीं है। 

यह रोचक तथ्य आपने पहले कभी नहीं पढ़े होंगे। These fact you don't know!! 

तो दोस्तो मुझे पुरी उम्मीद है कि आप रोचक तथ्यो की इस पोस्ट(अब आप भी जान सकते हो इन रोचक तथ्यो के बारे मे-अभी जानें) का पुरा आनंद लिया होगा और आप इन्हे अपने चाहने वालो से साथ जरुर शेयर करेंगे।
अब आप भी जान सकते हो इन रोचक तथ्यो के बारे मे-अभी जानें | Fact Gyan अब आप भी जान सकते हो इन रोचक तथ्यो के बारे मे-अभी जानें | Fact Gyan Reviewed by Fact Gyan on July 17, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.