इजराइल देश के बारे मे मजेदार बाते। Interesting Facts about Israel In Hindi।

इजराइल देश के बारे मे मजेदार बाते। Interesting Facts about Israel In Hindi।

इजराइल देश आज दुनिया भर के लिए जितना खतरनाक है, उतना ही खुबसुरत और सुरक्षित भी है। मात्र 40-50 साल पहले जिस देश का नक्शा विश्व के Map पर ही नहीं था,आज उस देश का नाम हर देश पर है। इजराइल ही ऎसा देश है जो अमेरिका जैसी महाशक्ति से लडने के लिए तैयार है।
इजराइल देश अपनी Technology, Military Force और हथियार के कारण पुरी दुनिया मे प्रसिद्ध है। इजराइल देश में सबसे ज्यादा बडी-बडी कम्पनियां अप ना पैसा लगाती है। इजराइल देश बहुत ही छोटा देश होने के बावजूद विश्व के सबसे Powerful और विकसित देशों में से एक है।
इजराइल देश के बारे मे मजेदार बाते। Interesting Facts about Israel In Hindi।, israel facts in hindi, interesting facts in hindi, hindi facts, israel in hindi

इजराइल देश के बारे मे कई ऎसी रोचक और चौका देने वाली बाते है,जो इसे अन्य देशो से अलग और इसे और भी ज्यादा ताकतवर बनाती है। इन बातो से हम सभी अभी अच्छी तरह से वाकिफ़ नही है, आज हम इसी देश के रोचक तथ्यो और चौका देने वाली बातो पर बात करेंगे।
Also Read:-
इजराइल देश के बारे मे मजेदार बाते। Interesting Facts about Israel In Hindi।

  • दुनिया मे सबसे ज्यादा Museum इजराइल देश मे है।
  • इजराइल देश में हर किसी को Military Force में कुछ समय काम करना पडता है, चाहे वो प्रधानमंत्री का बेटा ही क्यो न हो!
    इजराइल देश के बारे मे मजेदार बाते। Interesting Facts about Israel In Hindi।, israel facts in hindi, interesting facts in hindi, hindi facts, israel in hindi
  • इजराइल देश मे हर नागरिक को Army की Training लेनी जरुरी है।हर औरत को 2 साल और हर पुरूष को 3 साल।
    इजराइल देश के बारे मे मजेदार बाते। Interesting Facts about Israel In Hindi।, israel facts in hindi, interesting facts in hindi, hindi facts, israel in hindi
  • इजराइल देश की 55% Population Army में है।
  • देश की जनसंख्या के हिसाब से दुनिया में सबसे ज्यादा Collage Student की संख्या इजराइल देश मे है।
  • प्रति व्यक्ति किताबो के हिसाब से इजराइल देश दुनिया का दुसरा सबसे बडा देश है।
  • Antivirus और Voice Mail का अविष्कार इजराइल देश में हुआ।
  • इजराइल उन नौ देशो मे से एक है,जो अपने देश में Satellite launch रखने की ताकत रखता है।
  • इजराइल देश के 44% वकील महिलाए है।
Also Read:-
  • इजराइल देश मे अधिकांश: लोग धर्म को नहीं मानते।
    इजराइल देश के बारे मे मजेदार बाते। Interesting Facts about Israel In Hindi।, israel facts in hindi, interesting facts in hindi, hindi facts, israel in hindi
  • इजराइल देश इतना छोटा है कि अमेरिका में California राज्य में 20 इजराइल देश समा सकते है।
  • इजराइल दुनिया का 8वां सबसे शक्तिशाली देश है।
  • इजराइल देश में हर 3 मे से 1 Startup शुरू करने वाली महिला है।
  • इजराइल देश को सबसे खतरनाक और सबसे सुरक्षित देश माना जाता है।
Also Read:-
  • इजराइल एकमात्र यहुदियो वाला देश है।
  • इजराइल देश में एक भी सुअर नहीं है। इजराइल मे सुअर रखना Illegal है। अगर वहा कोई सुअर रखता है तो उस सुअर को मार दिया जाएगा।
    इजराइल देश के बारे मे मजेदार बाते। Interesting Facts about Israel In Hindi।, israel facts in hindi, interesting facts in hindi, hindi facts, israel in hindi
  • इजराइल दुनिया का एकमात्र ऎसा देश है, जहां हमे साइकिल चलाने के लिए भी License बनवाना पडता है।
  •  दुनिया का कोई भी बच्चा ( यदि वो यहुदी हो या इजराइल का हो ) यदि वह दुसरे देश मे रहता हो,फ़िर भी उसे अपनेआप ही इजराइल की नागरिकता मिल जाएगी।
  • श्री लंका और भारत के बाद इजराइल दुनिया का तीसरा देश बना जिसकी प्रधानमंत्री कोई महिला बनी।
तो दोस्तो ये थे इजराइल देश से जुडे कुछ किस्से, जिन्हे हम अब जान गये है। अगर भविष्य मे इन किसी बिन्दुओ पर कोई Change हुए तो हम इस Blog को Update करते रहेंगे। अब आपका भी फ़र्ज बनता है कि आप इस पोस्ट को अपने सभी Social Media Platform पर अपने सभी दोस्तो के साथ Share करे,ताकि उन्हे भी किसी दुसरे देश के बारे मे जानकर मजा आये!!
धन्यवाद!!


इजराइल देश के बारे मे मजेदार बाते। Interesting Facts about Israel In Hindi। इजराइल देश के बारे मे मजेदार बाते। Interesting Facts about Israel In Hindi। Reviewed by Fact Gyan on October 11, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.