New Year के बारे मे रोचक तथ्य । New Year Facts In HIndi
हैल्लो दोस्तो!! 2019 के अंतिम दिन अब आ चुके है। लगभग 8 दिन ही बचे है 2019 को खत्म होने में।
हम सभी New Year को बडी धुमधाम से मनाते है। 31 दिसम्बर की पूरी रात आसमान मे अतिशबाजी होती रहती है। हर जगह पार्टियां होती है और पूरा आसमान पटाखो से भरा रहता है। इसी बीच हम सभी अपने मजे मे व्यस्त रहते है।
हम सभी New Year धुमधाम से Celebrate करते है, लेकिन फ़िर भी हमें New Year के बारें में और अलग-अलग देशो मे इसके रीति रिवाजो के बारे मे पत्ता नहीं है, तो आज इन्ही रोचक तथ्य पर बार करेंगे ( जो हम सभी नहीं जानते है। )
New Year के बारे मे रोचक तथ्य । New Year Facts In HIndi
- पहला New Year जश्न :- दुनिया में सबसे पहला New Year celebration 2000 ईसा पूर्व ( आज से लगभग 4000 सालो पहले ) किया गया, जो मेसोपोटामिया सभ्यता के लोगो द्वारा किया गया था। उस समय New Year मौसम परिवर्तन के आधार पर मनाया जाता था क्योकि उस समय आज जैसा कैलेण्डर नहीं था। Click for Source
- लाल Underwear पहनकर Celebrate करते है New Year :- इटली में लोग पूरे साल अच्छी किस्मत लाने के लिए 31 दिसम्बर की रात को लाल Underwear पहनते है। यह परम्परा वहां बहुत समय पहले से ही चली आ रही है। दिसम्बर महीने के अंतिम दिनो सें इटली मे लगभग हर स्टोर में लाल Underwear का AD दिखना शुरु हो जाता है, ताकि उनके Underwear ज्यादा बिक सके। Click for Source
- New Year Gift में अण्डे :- पहले के समय में फ़्रांस के लोगो द्वारा हर नए साल के मौके पर उपहार के रूप में अंडे दिए जाते थे, जो उत्पादकता ( Productivity ) का सूचक होते है। उनका इस उपहार से मतलब है कि " आप अपने जीवन में हमेशा आगे बढ़ते रहो। " Click for Source कारो की ये बाते कोई नहीं जानता!!!
- आधी रात को Kiss करने का Fashion :- हाल ही में Couple 31 दिसम्बर की रात को 12.00 बजते ही Kiss करते हुए नजर आते है। हमारे देश भारत मे तो नहीं, लेकिन विदेशो मे आमतौर से अमेरिका में यह परम्परा चल रही है। यह परम्परा आज कल के वहां के Modern System की नहीं है, बल्कि यह परम्परा बहुत पहले से चली आ रही है। अंग्रजो व जर्मनी लोगो के अनुसार जिस किसी के भी साथ हम New Year के दिन सबसे पहले रहते है, वह आदमी पूरे साल हमारे साथ रहता है। Click for Source
- New Year के दिन अतिशबाजी क्यो होती है? दीपावली के दिन से भी ज्यादा पटाखे New Year के दिन जलाये जाते है। नए साल की पूर्व रात को पूरा आसमान रंग-बिरंगे पटाखो से भरा होता है। परम्परागत रूप से यह माना जाता है कि पटाखो की अतीशबाजी आत्माओ को दूर भगाती है और एकदम नई शुरुआत सुनिश्चित करने के लिए यह शोर मचाने वाली परम्परा बन गई। Click for Source
- इथोपिया में New Year :- इथोपिया का कैलेण्डर हमारे कैलेण्डर से लगभग 6 साल पीछे है क्योकि वहां पर एक साल मे 13 महिने है। वहां पर हर 11 सितम्बर को नया साल मनाया जाता है। वहां पर local में 13 महिनो वाला कैलेण्डर Use लेते है, जबकि International Sector में 12 महिनो वाला कैलेंडर का ही उपयोग करते है। Click for Source
- Black Widow आतंकवादी :- 2010 में मास्को ( रूस की राजधानी ) में ब्लेक विडो आत्मघाती हमलावर ने New Year की पुर्व रात में हमले की योजना बनाई, लेकिन हमले से कुछ घण्टे पहले उसके मोबाइल फ़ोन ओपरेटर ने उसे खुशहाल नए साल की शुभकामनाएं भेजी और बाद मे वह पकडा गया और बहुत ही बडा आतंकवादी हमला टल गया। Click for Source जाने लडकिया के देश( रूस ) के बारे मे और भी मजेदार बाते!!!
- 14 जनवरी को भी New Year :- रूस में दो बार New Year Celebration किया जाता है। एक बार 1 जनवरी को दुसरा 14 जनवरी को। 14 जनवरी को इसलिए क्योकि रूस का पुराना कैलेण्डर जूलियन के अनुसार मनाया जाता है। इस दिन वे लोग पुरे दिन अपने परिवार के साथ रहते है। Click for Source
- थाईलैण्ड में New Year :- थाईलैण्ड में New Year 13 अप्रैल को मनाया जाता है, इस दिन वहा के लोग थाई दिवस के रूप मे मनाते है। 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक तीन दिवसीय सोंगक्रान त्योहार थाईलैण्ड में मनाया जाता है। इसके दौरान लोग पुराने वर्ष मे किए गए पापो को धोने के लिए आपस में पानी छिडकते है और पानी से खेलते है। Click for Source
तो ये थे न्यु ईयर के बारे मे कुछ मजेदार जानकारी। मुझे उम्मीद है आपको ये तथ्य पसंद आये हुवे होंगे और आप हमारे साथ रोज जुडे हुए रहना चाहते है तो हमे Instagram पर फ़ोलो जरुर करें।
और हां!!! आपको और आपके पुरे परिवार को न्यु ईयर की हार्दिक शुभकामनाएं
New Year के बारे मे रोचक तथ्य । New Year Facts In HIndi | Fact Gyan
Reviewed by Fact Gyan
on
December 22, 2019
Rating:
No comments: