ऎसी रोचक और मजेदार बाते कहीं और नहीं मिलेगी!! Weird and Intersting Facts In Hindi ।
हैल्लो दोस्तो!!! हम वापस आ चुके एक और नयी पोस्ट के साथ। यह पोस्ट किसी एक Fix Topic के Facts उपर नहीं है, इस पोस्ट में दुनिया भर के रोचक तथ्य मौजूद है, जो सच में बेहद ही मजेदार है। इस पोस्ट के सभी Facts का Source भी दिया गया है, अगर आपको किसी तथ्य पर संदेह है तो आप "For Source Click Here" पर Click कर सकते है या Comment कर सकते है।
तो चलिए अब शुरुआत करते है हम अपने रोचक तथ्यो का, जो आपको कही और जगह नहीं मिलेंगे और ये तथ्य बेहर ही रोचक, मजेदार, हास्य और अंचम्बित करने वाले है।
ऎसी रोचक और मजेदार बाते कहीं और नहीं मिलेगी!! Weird and Intersting Facts In Hindi ।
- रूस का कोई भी राष्ट्रपत्ति आज तक पाकिस्तान नहीं गया :- अक्सर ऎसा होता है कि किसी देश का कोई न कोई राष्ट्रपत्ति या प्रधानमंत्री किसी देश के दौरे पर निकलते है, जैसे हमारे प्रधानमंत्री .; मोदीजी को ही देख लीजिए। लेकिन रूस का कोई भी राष्ट्रपत्ति आज तक पाकिस्तान नहीं गया। एक बार सन् 2007 में रूस का एक प्रधानमंत्री पाकिस्तान के दौरे पर गया था, जब रूस सोवियत संघ का एक हिस्सा था। 3 October 2012 को इस्लामाबाद में चार देशो ( अफ़गानिस्तान, पाकिस्तान, रूस और ताजिकिस्तान ) का स्म्मेलन था, जिनमे चारो देशो के मुख्य प्रशासनिक मुख्या को पाकिस्तान जाना था, लेकिन रूस के राष्ट्रपत्ति पुतीन ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। FOR SOURCE CLICK HERE.. जाने लडकियो के देश- रूस के बारे मे और भी मजेदार बातें!! क्लिक कीजिए!!
- ब्रिटेन में गर्भवती महिला कहीं भी मूत्र कर सकती है :- इग्लैण्ड का कोई लिखित संविधान नहीं है, लेकिन उनके संविधान में एक दिलचस्प किस्सा यह है कि वहां कोई भी गर्भवती महिला कहीं भी मूत्र कर सकती है,चाहे वो सरकारी सम्पति हो या किसी पुलिस अधिकारी का हेलमेट ही क्यो न हो। FOR SOURCE CLICK HERE..
- अभी भी पैगम्बर मो. के वंशज मौजूद है :- जोर्डन के किंग अब्दुल्लाह इस्लाम धर्म के पैगम्बर मोहम्मद साहब की बेटी के एकदम सीधे वंशज है। अब्दुलाह, मोहम्मद साहब की 11वीं पीढ़ी से है। जोर्डन के किंग अब्दूल्लाह पैगंबर के सीधे वंशज होने के बावजूद भी उनके अंदर जरा भी कटृर इस्लामिकवाद नहीं है, उन्होने कभी भी अपने देश जोर्डन में कही भी कट्टरपंथ को पनपने नहीं दिया। FOR SOURCE CLICK HERE..
- घोडो पर बैठे महान आदमियो का रहस्य :- 1. अधिकतर लोग नहीं जानते है कि कहीं भी अगर घोडे पर एक व्यक्ति की मुर्ती में घोडे के दोनो पैर हवा में है तो उस व्यक्ति की मौत लडाई में हुई है। 2. यदि घोडे के सामने का एक पैर हवा में है तो उस व्यक्ति की मौत युद्ध मे प्राप्त घावो के कारण हुई है। 3. यदि घोडे के चारो पैर जमीन पर है तो घोडे पर सवार व्यक्ति की मौत किसी प्राकृतिक कारण से हुइ है। FOR SOURCE CLICK HERE.. जानवरो के बारे मे रोचक तथ्य जानने के लिए यहा क्लिक कीजिए!!!!
- ऎसा पक्षी जो कभी जमीन पर नहीं आता :- महाराष्ट्र का राजकीय पक्षी हरियल एक ऎसा पक्षी है जो कभी धरती पर अपना पैर नहीं रखता। इन्हे ऊंचे-ऊंचे पेड वाले जंगल पसंद है। हरियल नामक पक्षी अक्सर अपना घोंसला पीपल और बरगद के पेड पर बनाना पसंद करते है। FOR SOURCE CLICK HERE.. आखिर क्यो कौवे को अशुभ माना जाता है?? कौवे के बारे मे रोचक तथ्य जाने यहा!!
- रेगिस्तान और समुद्र आपस में मिलते हुए :- नामीबिया में एक ऎसी जगह है,जहां अटलांटिक महासागर यहां के वेस्ट कोस्ट रेगिस्तान से मिलता है। यह रेगिस्तान दुनिया का सबसे पुराना रेगिस्तान है, जो करीब पांच करोड साल पुराना है। इस रेगिस्तान के रेत के टीले दुनिया से सबसे बडे रेत के टीले है। FOR SOURCE CLICK HERE..
- ऎसा मंदिर जो 15 हजार किलो सोने से बना है :- वैसे तो हमारे देश भारत में कई ऎसॆ मंदिर है जो सोने से बने है। लेकिन एक विशेष मंदिर है तमिलनाड्डु के विल्लोर नगर है, जो हमारे देश भारत का नहीं ही बल्कि दुनिया का सबसे बडा सोने का मंदिर है। इस मंदिर मे 15 हजार किलो शुद्ध सोने का उपयोग मे लिया गया है। FOR SOURCE CLICK HERE..
- दुनिया का इकलौता क्रिकेटर, जिसकी फ़ोटो नोट पर छपती है :- जिस तरह हमारे देश में नोट पर गांधीजी की फ़ोटो है, उसी प्रकार वेस्टइण्डिज में नोट पर फ़्रैक वारेल की फ़ोटो है। फ़्रैकवाल वेस्टइण्डिज के पूर्व कप्तान थे और ये दुनिया के एकमात्र ऎसॆ क्रिकेटर है जिनकी फ़ोटो नोट पर छपती है। FOR SOURCE CLICK HERE.. जाने IPL कैसे करता है हर सीजिन अरबो की कमाई????
- ऎसा कातिल जिसे कभी भी पकडा ना जा सका :- “जैक द रिपर” नाम को अब तक न जाने कितनी फ़िल्मों, नाटकों और सीरियल्स में देखा और सुना जा चुका है. इस कुख्यात कातिल ने 18वीं सदी के अंत में लंदन पूर्व के इलाके में 11 औरतों को मौत के घाट उतार दिया था. उनमें से सारी उस जमाने की वैश्याएं हुआ करती थीं. यह बेहद ख़तरनाक कातिल उन औरतों के शरीर को इस कदर तहस-नहस कर देता था कि उन्हें कोई पहचान भी नहीं सकता था. मगर अचंभे की बात यह है कि इसे कभी भी पकड़ा नहीं जा सका. FOR SOURCE CLICK HERE..
- मौत का हाई-वे/ मौत की सड़क :- इराक और कुवैत के बीचोंबीच Six Lane की एक ऐसी सड़क है, जिसे Highway Of Death (मौत की सड़क) कहा जाता है। इस सड़क को पहले हाईवे 80 के नाम से जाना जाता था, लेकिन 26 साल पहले हुई एक घटना की वजह से इसे हाईवे ऑफ डेथ कहा जाने लगा।दरअसल, 1991 में इराक की सेना ने कुवैत पर कब्जा जमा लिया था। हालांकि, सीजफायर अनाउंस होने के बाद इराक की सेना 1991 में 26-27 फरवरी की रात इराकी सेना कुवैत छोड़ने की कोशिश कर रही थी। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति के आदेश के बाद अमेरिकी सेना ने फाइटर प्लेन के जरिए उन पर बमबारी शुरू कर दी। अमेरिकी सेना द्वारा किए गए इस हमले में सैकड़ों की संख्या में इराकी फौजी मारे गए। वहीं, कुछ लोग गाड़ियों को छोड़कर भाग गए। इस हाईवे पर जली हुई सैकड़ों गाड़ियों photos से युद्ध की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस हमले में करीब 2000 कारे तबाह हो गईं और सैकड़ों लोग मारे भी गए। एक अनुमान के मुताबिक 9 लाख इराकी फौजी इस युद्ध के दौरान मारे गए। CLICK HERE FOR SOURCE
तो दोस्तो अभी के लिए बस इतना ही। हम जल्द ही एक नयी और इससे भी मजेदार पोस्ट के साथ वापस आयेंगे और मुझे उम्मीद है कि आपको यह रोचक तथ्य जानकर बहुत मजा आया हुआ होगा।
अगर यह पोस्ट जरा भी पसंद आयी है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ जरुर शेयर करना।
धन्यवाद!!!!
@FACTGYAN123
ऎसी रोचक और मजेदार बाते कहीं और नहीं मिलेगी!! Weird and Intersting Facts In Hindi ।
Reviewed by Fact Gyan
on
January 17, 2020
Rating:
No comments: