कैसे बनी 8000 की कम्पनी 5 करोड की। ABBY VIRAL SUCCESS STORY
अभीनव प्रतीक मेरे नये जीवन की Inspiration| अभीनव प्रतीक, जो अपने असली नाम से ज्यादा अपने दुसरे नाम Abby Viral के नाम से जाने जाते है। जब मैने भी गुगल किया तो उनका सही नाम का पता लगा। वो कहते है न "लोग अपने नाम से नही, बल्कि अपने काम से जाने जाते है।" और ये बात कही न कही सच है, मै भी Abby Viral को पिछले एक साल से जानता हू, पर असली नाम आज पता चला।
अभीनव प्रतीक को Motivation को Machine भी कहा जाता है। असल मे अभीनव प्रतीक का एक Youtube Channel है जिसका नाम Abby Viral है और यह चैनल Motivation पर है इसलिए अभीनव प्रतीक, Abby Viral नाम से ज्यादा फ़ैमस है। अभीनव प्रतीक मेरे जीवन मे दुसरे सफ़ल इन्सान है ,जिनसे मुझे Inspiration मिली है। अभीनव प्रतीक Youtuber, Entrepreneur, Rapper, Motivational Speaker, Successful Businessman है, ह ना Multi-talented इन्सान।
कैसे बनी 8000 की कम्पनी 5 करोड की। ABBY VIRAL SUCCESS STORY
अभीनव प्रतीक का जीवन परिचय :-
HUPPME.COM की शुरुआत :-
कोलेज DROPOUT करने के बाद जो 1500 रुपये महिने की जोब को भी छोड दिया क्योकि उन्हे बनना था कुछ अलग बनना था, उन्हे भी उस भीड का हिस्सा नही बनना था, उन्हे वो बनना था जिसके लिए भीड जमा हुई है। कोलेज DROPOUT के बाद अभीनव प्रतीक(Abby Viral) ने अपनी E-COMMARCE WEBSITE बनाने का सोचा और 14दिसम्बर 2014 को HUPPME.COM नामक वेबसाइट बनाई।
HUPPME.COM ONLINE GIFT SELL करने की वेबसाइट थी और यह आइडिया इनके दोस्तो को भी पसन्द आया। WEBSITE बनाने और इसे चलाने का काम यह खुद ही किया करते थे क्योकि इन्हे पहले से ही WORDPRESS AND CODDING आती थी। शुरुआती दिनो मे यह खास चली नही। अभीनव प्रतीक(Abby Viral) ने JOSH TALKS मे खूद बताया है की उन्हे शुरूआती दिनो मे कितना संघर्ष करना पडा।
आज HUPPME.COM भारत की सबसे बडी ONLINE GIFT SELLING WEBSITE है। आज यह कम्पनी पाच करोड की है।
YOUTUBE की शुरुआत :-
2016 तक HUPPME.COM को बहुत बडी सफ़लता मिल चुकी थी। अभीनव प्रतीक(Abby Viral) के पिताजी POETRY किया करते थे तो अभीनव प्रतीक(Abby Viral) को भी POETRY करना पसन्द था Abby अपने स्कुली दिनो मे भी POETRY करते थे। Abby अपनी POETRY SCHOOLअपने दोस्तो को कुनाते थे और वो उन्हे अच्छी भी लगती थी, तभी उनके एक दोस्त ने उनको एक YOUTUBE CHANNEL START करने का IDEA दिया। Abby ने 24 JUNE 2016 को अपना चैनल शुरू किया Abby Viral के नाम से।
वेबसाइट की तरह यहचैनल भी शुरुआती दिनो मे कुछ चला नही। फ़िर उनके एक दोस्त ने Rap मे विडीयोज बनाने का सुझाव दिया। Rap मे विडीयो बनाने के बाद चैनल चलने लगा। फ़िर इन्होने MOTIVATION के विडीयोज बनाने शुरु किए और वो लोगो को काफ़ी पसन्द आए। आज अभीनव प्रतीक(Abby Viral) MOTIVATION KI MACHINE नाम से जाने जाते है। 2018 तक उनके चैनल पर दो लाख से भी ज्यादा Subscriber हो चुके थे और युटूयुब पर काफ़ी नाम बना चुके है। अभी इनके चैनल पर लगभग 743K Subscribers है।
"जिद को पालना खिखो क्योकि जिद ही है जो किसी व्यक्ति की सफ़लता का कारण होती है।"
"SINGING OFF"
बताने के लिए तो मेरे पास इनके बारे मे बहुत सी बाते है पर आज के लिए बस इतना ही। यह पोस्ट मेने मेरे विचार और भाव के आधार पर लिखा है, जो आसान भाषा मे है। कोई गलती हो तो क्षमा करना।
TAGS:-
ABBY VIRAL BIOGRAPHY, ABBY VIRAL SUCCESS STORY , ABBY VIRAL IN HINDI,
कैसे बनी 8000 की कम्पनी 5 करोड की। ABBY VIRAL SUCCESS STORY| FACT GYAN
Reviewed by Fact Gyan
on
March 18, 2019
Rating:
No comments: