IPL करता है हर साल अरबो की कमाई। Facts about IPL | Fact Gyan
IPL -इंडिया का त्योहार
जब से IPL शुरू हुआ है तब से टाइम के साथ साथ इसकी पॉपुलारिटी लगातार भारतीयों के दिल के अंदर बढ़ती ही जा रही है।IPL कौन नहीं देखता?। हर कोई क्रिकेट का फैन IPL को कभी भी मिस नहीं करता है। IPL की फुल फॉर्म है इण्डियन प्रीमियम लीग। IPL भारत का एक क्रिकेट टूर्नामेंट है जो दुनिया का सबसे महंगा क्रिकेट टूर्नामेंट है। IPL में भारत के ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ी भी खेलने के लिए आते हैं और उनकी बोली लगाई जाती हैं। IPL भारत में बड़े चाव से देखा जाता है।
कैसे बनी 8000 की कम्पनी 5 करोड की। ABBY VIRAL SUCCESS STORY| FACT GYAN
IPL की शुरुआत 2008 में हुई थी और अब 2019 में IPL का बारवा सीजन है। IPL भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया में वहां पर फेमस है जहां पर क्रिकेट खेला जाता है। IPL का हर एक सीजन विवादों से भरा रहता है। IPL में कई रिकॉर्ड्स भी बनते हैं और कई रिकॉर्ड्स तोड़ते भी हैं।
तो आज हम करते हैं IPL के बारे में कुछ रोचक इंटरेस्टिंग बातों के बारे में जिन्हें आप नहीं जानते हैं और जिन्हें आप जानकर दंग रह जाएंगे और आपको मजा भी आएगा-
IPL FACTS:-
- Delhi Daredevils, IPL की अब तक की ऐसी टीम है जो कभी भी फ़ाइनल मे नहीं पहुंची।
- चेन्नई सुपर किंग अकेली ऐसी टीम है जिसका कैप्टन कभी नहीं बदला, बाकी सभी टीमे अपना कैप्टन बदलती रहती है।
- अमित मिश्रा IPL के अकेले ऐसे खिलाडी है जिन्होने 3 हैट्रिक ली और किसी न भी IPL के इतिहास मे 3 हैट्रिक नही ली।
- पियुष चावला IPL में 400 से भी ज्यादा आवर डाल चुके हैं और उन्होंने अभी तक एक भी नो बॉल नहीं डाली।
- विराट कोहली ने IPL 2016 में टोटल 973 रन बनाए थे आज तक किसी प्लेयर ने पूरे IPL सीजन में इतने रन नहीं बनाये है।
Google के एक मिनट की कमाई जानकर हैरान हो जायेंगे आप
- IPL 2008 से लेकर 2014 तक आईपीएल का जो पहला मैच होता था उसमे KKR(kolkata knight riders) या मुंबई इंडियंस दोनों में से 1 तो होती ही थी।
- IPL में फास्टेस्ट हाफ सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम है।
- मुंबई इंडियंस IPL की सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम है।
- सचिन तेंदुलकर IPL में ऑरेंज कैप जीतने वाले पहले इंडियन क्रिकेटर है।
- रोहित शर्मा और यूसुफ़ पठान ऐसे प्लेयर है जो सबसे ज्यादा बार IPL विनिंग टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
- IPL की सबसे तेज सेंचुरी क्रिश गैल ने मारी है वो भी सिर्फ़ 30 बोल मे।
- क्रिश गैल IPL PL मे अकेले ऐसे खिलाडी है जिन्होने अब तक दो बार ऑरेंज कैप जीती है।
- चेन्नई सुपर किंग 6 बार फ़ाइनल का हिस्सा रह चुकी है।
- भुवनेश कुमार IPL के इतिहास में अकेले ऐसे बोलर रहे जिन्होंने दो बार पर्पल कैप जीती है।
- सरफराज खान अब तक IPL में खेले जाने वाले सबसे जवान खिलाड़ी है ब्रैड हॉग सबसे बड़ा खिलाड़ी है।
- पार्थिव पटेल IPL के एकमात्र ऐसी खिलाड़ी है जो अब तक 6 अलग अलग Franchises के लिए खेल चुके हैं।
- गौतम गंभीर के IPL का सबसे अजीब रिकॉर्ड है उन्होंने सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी बनाई है और सबसे कम बार जीरो पर आउट हुए हैं।
ऐसा देश जहा कोई Black Money नही होता। Dubai Facts| interestingfacts.com
- IPL दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला क्रिकेट टूर्नामेंट है।
- सबसे पहला IPL , जो 2008 मे खेला गया था, वो Rajsthan Royals ने जिता था।
- अब तक IPL मे सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकोर्ड लसिथ मलिंगा के पास है, लसिथ मलिंगा 2017 तक 154 विकेट मे चुके थे।
- IPL इंडिया का टूर्नामेंट है लेकिन इसका टेलीकास्ट भारत के अलावा यूरोप, अमेरिका नॉर्थ, साउथ अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, सभी जगह किया जाता है जहां पर क्रिकेट के फ़ैन मौजूद है।
- IPL इतिहास में ऐसा क्रिकेट टूर्नामेंट है जिसमें पहली बार एक साथ 4 फीमेल कमेंटेटर्स ने हिस्सा लिया था ऐसा आईपीएल 2015 के टूर्नामेंट में हुआ था ।
- क्या आपको पता है युसूफ पठान को IPL के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिल चुका है।
- मुंबई इंडियंस ने अब तक IPL में 120 मैच खेले हैं और उनमें से 80 मैच जीते हैं जो बाकी सब टीमों से कहीं ज्यादा है।
- क्रिस गेल अब तक IPL में 15 बार ऑफ द मैच का अवार्ड जीत चुके हैं।
- पीयूष गोयल जिन्होंने अभी तक एक भी नो बॉल नहीं डाली IPL में अभी तक आईपीएल में किसी को बोल्ड नहीं किया।
क्या आपको पता है आईपीएल हर साल करोड़ों रुपए कमाता है| आईपीएल की जीतने वाली टीम को तो सिर्फ 15 करोड़ दिया जाते हैं और बाकी वह अपने पास रखते हैं। आईपीएल सबसे ज्यादा पैसे या ऑनलाइन सोशल मीडिया एड की मदद से कमाते हैं। जब भी आईपीएल शुरू होता है तब अपने बहुत सारे प्लेयर्स की टीवी में ऐड दिखाई देती है इन एड का पैसा उन खिलाड़ियों को नहीं दिया जलता बल्कि उसकी टीम के मालिक को दिया जाता है और आईपीएल की स्पॉन्सरशिप बहुत महंगी होती है जिससे आईपीएल बहुत सारा पैसा कमाते हैं। जब भी आईपीएल शुरू होता है तो टीवी पर कोई ना कोई चैनल उस आईपीएल का लाइव ब्रॉडकास्ट करता है जिसे उस चैनल को आईपीएल या बीसीसीआई को पैसे देने पड़ते हैं जब आईपीएल शुरू हुआ तब 10 सालों के लिए SONY ने लाइव ब्रॉडकास्ट करने के लिए 4000 करोड़ रुपए दिए थे और 2018 के 10 साल पूरे हो गए| अब 2018 से 2023 तक STAR SPORTS ने 5 साल के लिए इस लाइव ब्रॉडकास्ट के लिए 16000 करोड रुपए दिए हैं इन तरीकों से आईपीएल करोड़ों अरबों में पैसा कमाता है ।
IPL करता है हर साल अरबो की कमाई। Facts about IPL | Fact Gyan
हेलो दोस्तों तो यह थे आईपीएल खेल से जुड़े कुछ मजेदार और रोचक तथ्य अगर अच्छा लगे दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना और कमेंट में बताना कि अबकी बार आप किस टीम को सपोर्ट कर रहे हो।
Tags:-
ipl facts, IPL FACTS IN HINDI, IPL HINDI, आईपीएल खेल से जुड़े कुछ मजेदार और रोचक तथ्य, INTERESTING FACTS ABOUT IPL, FACTS ABOUT IPL
IPL करता है हर साल अरबो की कमाई। Facts about IPL | Fact Gyan
Reviewed by Fact Gyan
on
March 22, 2019
Rating:
No comments: