Dr. Vivek Bindra की जीवनी और सफलता की कहानी-
हर व्यक्ति, जो Business करता है, उसे अपने Business में Growth तो जरूर चाहिए, लेकिन इसमें भी बड़ा Business भी होता है और छोटा Business भी होता है। हर कोई Business में Growth पाकर अपनी Life में Success हासिल कर सकता है। जब Dr. Vivek Bindra जैसे लोग नहीं थे तब देश के छोटे व्यापारी को ज्ञान देने वाला कोई नहीं था।
Also Read:-
बड़ी-बड़ी कंपनियों और व्यापारियों को Business के बारे में सलाह देने वाला या सिखाने वाले लोग तो बहुत हैं, लेकिन छोटे-छोटे व्यापारियो के लिए ऐसा कोई नहीं करता। Dr. Vivek Bindra ने छोटे-छोटे व्यापारियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रण लिया है। आज Dr. Vivek Bindra एक सफल Youtuber, Business Coach, Entrepreneur & Motivational Speaker है।
अगर भारत में Dr. Vivek Bindra जैसे और लोग हो तो विश्व शक्ति बनने और वापस सोने की चिड़िया कहलाने से कोई नहीं रोक सकता।
Dr. Vivek Bindra की जीवनी और सफलता की कहानी-
Dr. Vivek Bindra की जिंदगी बहुत संघर्षों से भरी हुई थी। इनका जन्म 5 अप्रैल 1973 को दिल्ली में हुआ। जब वे ढाई साल के थे तभी उनके पिता की मृत्यु हो गई और उनकी माता ने दूसरी शादी कर ली थी। ये ज्यादातर अपने माता पिता के पास नहीं रहे, Dr. Vivek Bindra ज्यादातर अपने बुआ, चाचा चाची या ननिहाल में रहे और वहीं पर बड़े हुए।
विवेक जी 6-7 साल की उम्र में बहुत धार्मिक बन गए थे। इस उम्र में धोती पहना करते थे, उन्होंने बचपन की इस उम्र में ही सारे शास्त्र पढ़ लिए और मुन्नी की तरह जीवन शुरू कर दिया।
शिक्षा-
बाद में बड़ी मुश्किल से उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की और AMITY BUSINESS COLLAGE NOIDA में अपनी MBA की पढ़ाई पूरी की।
Dr. Vivek Bindra जन्म से ही पढ़ाई में अच्छे थे और Sports में तो और भी अच्छे है, उन्हें School Time में भी लगभग 100 Awards मिल चुके थे।
पढ़ाई पूरी होने के बाद वह चाहते तो एक अच्छा सा Business शुरू कर सकते थे या कहीं पर अच्छी सी Job पा सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि उन्होंने ठान लिया था कि वह हर छोटे-छोटे Businessman को Business की Training देंगे और उन्हें बड़ा बनाने की कोशिश करेंगे।
Business Training की शुरुआत-
बाद में उन्होंने Business Training की कंपनी शुरू की लेकिन वह कंपनी शुरुआती 1- 2 साल चली नहीं, उनके पास कोई नहीं आया फिर उन्होंने इसके बारे में बहुत सोचा कि "लोगों को अपनी तरफ कैसे आकर्षित करें" तभी उनके एक मित्र ने उन्हें श्रीमद्भगवद्गीता को पढ़ने की सलाह दी।
श्रीमद्भगवद्गीता को पुरा पढ़ लेने के बाद उन्हें बड़ी Success हासिल हुई और तभी वह अपने हर वीडियो में अपने Success का मार्ग भगवत गीता को ही मानते हैं। उन्होंने अपनी Business की पढ़ाई और धार्मिक ज्ञान को Mix करके Success हासिल की है( ऐसा उन्होंने एक इंटरव्यू में स्वयं कहां है।)
यूट्यूब की शुरुआत-
Business Training में Success मिलने के बाद उन्होंने हर छोटे व्यापारियों Business Grow करने के लिए 2013 में एक Youtube चैनल Startकिया। शुरुआत में वे English मे Motivational वीडियो बनाते थे और यह काम कुछ चला नहीं।
फिर उन्होंने अपने देश के नागरिकों के लिए हिंदी में Video बनाने शुरू किए और दुनिया की बड़ी बड़ी कंपनियों की Case-Study के बारे में Video बनाना शुरू किया, हिंदी में वीडियो बनाने के बाद उनके वीडियो आग की तरह फ़ैलनॆ लगे।
Youtube channel- Dr. Vivek Bindra: Motivational Speaker
आज उनके चैनल पर 8 मिलियन से भी ज्यादा Subscribers हैं। आज दुनिया की 1500 से भी बड़ी कंपनियां विवेक जी की Clint है वह भी 25 अलग देशों की। आज तक उन्हें कई Global अवॉर्ड और हजारों National अवॉर्ड्स मिल चुके हैं-
विवेक बिंद्रा जी के अवार्ड्स (Dr. Vivek Bindra Awards & Achievements)
- Best Corporate Trainer :Maruti Suzuki
- Training for the largest of HR Professionals Under One Roof : Golden Book of worlds
- Best CEO Coach in India – TIMES OF INDIA – Speaking tree (February 2017)
- Best Leadership Trainer in Asia – Marshal Goldsmith @ World HRD Congress, Mumbai (February 2017)
- Think Tank of CORPORATE ASIA – World Leadership Fedration, Dubai (February 2017)
- Best Motivational Speaker- Maruti Suzuki India Ltd(May 2015)
- Excellence Award- Secrets of Success – Rotary Club of Delhi Mid Town (June 2014)
- Leadership Award- DLF Industries Association
- Most Inspirational Keytone Speaker- Idian Institute of Technology, IIT- Roorkee etc...
Leadership Funnel Program की शुरुआत-
विवेक बिंद्रा जी की अच्छी खासी Fan Following बढ़ने और यूट्यूब चैनल चलने के बाद उन्होंने Leadership Funnel Program शुरू किया जिसमें बिंद्रा जी हर Businessman को Training देते थे, लेकिन यह Program छोटे व्यापारियो के लिए नहीं था क्योंकि Leadership Funnel Program में एक व्यक्ति की फीस लगभग 1-2 लाख तक थी और छोटे व्यापारियों के लिए उन्होंने कई Seminars की शुरुआत की जिसमें वे हर महीने अलग अलग शहरों में जाकर Business Training देते थे जिसकी फीस 1-2 हजार के बीच थी । लेकिन अभी 1 महीने पहले ही Leadership Funnel Program बंद कर दिया है, और उन्होंने Business Training के लिये अपना एक App लौञ्च किया है।
मुझे उम्मीद है आपको यह पोस्ट जरुर पसन्द आयी होगी।
अगर मुझसे कुछ कुछ छुट गया हो तो हमें कमेण्ट मे जरुर बतायें।
धन्यवाद!!!
Dr. Vivek Bindra की जीवनी और सफलता की कहानी। Dr. Vivek Bindra Success Story and Biography in Hindi
Reviewed by Fact Gyan
on
May 01, 2019
Rating:
No comments: