अमीरो के देश-कुवैत के बारे मे रोचक तथ्य। Kuwait facts in hindi
कुवैत दुनिया का बहुत ही छोटा मगर बहुत अमीर देश है। कुवैत अपनी पुरानी Arabic संस्कृति और अमीरी के कारण दुनिया में Famous है। कुवैत एक विकसित देश है। कुवैत ज्यादातर अमीरी के कारण और वहां पर जमीन से निकलने वाले तेल के कारण पूरी दुनिया में जाना जाता है। हर कोई आदमी पैसा कमाने के लिए कुवैत में जाना चाहता है क्योंकि वहां की प्रति व्यक्ति आय और वहां की मुद्रा की किमत दुनिया में सबसे ज्यादा है।
यह भी देखे:-
कुवैत -
कुवैत का Offical नाम State Of Kuwait है।कुवैत शब्द एक अरबी शब्द है जिसका अर्थ होता है पानी के नजदीक ही एक किला। कुवैत भारत से लगभग हजार 3300 किलोमीटर दूर है। यह सऊदी अरब का सबसे छोटा देश है परंतु यह वहां का सबसे अमीर देश है।कुवैत देश इस्लामिक देशों से सबसे अलग है। कुवैत में बाकी इस्लामिक देशों के मुकाबले नागरिकों को पूर्ण रूप से स्वतंत्रता प्रदान की हुई है।
कुवैत बारे में आपने भी जरूर सुना होगा, लेकिन जो मैं आज आपको कुवैत के बारे में मजेदार रोचक तथ्य बताने जा रहा हूं वो आपको पता नहीं होंगे-
अमीरो के देश-कुवैत के बारे मे रोचक तथ्य। Kuwait facts in hindi-
- कुवैत की जनसंख्या 44 लाख है, जिनमें से केवल 30% लोग ही वहा के हैं बाकी सभी लोग भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अन्य दूसरे देशों से हैं।
- कुवैत में ज्यादातर लोग इस्लाम धर्म से संबंधित हैं। कुवैत में रमजान के महीने में Public Place पर खाना-पीना, loud-Music बजाना और Dance करना प्रतिबंध है, यदि हम ऐसा करते हैं तो हमें वहा के कानुनो से उलझना पड सकता है।
- कुवैत में शराब बेचना और शराब पीना पूरी तरह से बंद है।
- कुवैत का 95% पैसा वहां के तेल की वजह से आता है।
- कुवैत पूरी दुनिया का पांचवा सबसे अमीर देश माना जाता है( प्रति व्यक्ति आय के आधार पर)।
- कुवैत देश दुनिया के सबसे गर्म देशों में से एक हैं, कभी-कभी यहां का तापमान 55 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच जाता है।
- कुवैत में पूरे साल में औसतन सिर्फ 2 दिन ही बारिश होती है।
- गर्मी के कारण कुवैत ने अपना National Day 19 जून से हटाकर 25 फ़रवरी को मनाना शुरू कर दिया क्योंकि जून में वहां सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती है।
GTA के बारे मजेदार और रोचक बाते / GTA facts in HINDI
- कुवैत का राष्ट्रीय पक्षी बाज हैं। कुवैत में यह पक्षी हर जगह पाया जाता है।
- जहां एक और भारत में ट्रेन को Life Line कहा जाता है, वहीं दूसरी और कुवैत में एक भी ट्रेन नहीं चलती है।
- ट्रेन न होने के कारण कुवैत में सबसे ज्यादा कारे है। कारों की संख्या के आधार पर कुवैत Gulf देशों में सबसे ज्यादा कार वाला देश है और दुनिया में यह छठे नंबर पर है।
- कुवैत में एक भी नदी या झील नहीं है, इसी कारण कुवैत के निवासियों को पीने के लिए पानी समुद्र के पानी को Filter करके पीना पड़ता है।
- कुवैत में एक भी जंगल नहीं है क्योंकि कुवैत एक समतल मरुस्थल पर बसा हुआ है।
- कुवैत में पीने के पानी का कोई भी स्रोत नहीं है, इस देश ने सन 2005 में एक बहुत बड़ा घास का Golf Ground बना लिया था( Golf Ground के लिए सबसे ज्यादा मीठा पानी उपयोग में लिया जाता है)।
- कुवैत की मुद्रा कुवैती दिनार है जिसकी कीमत दुनिया में सबसे ज्यादा है। 1 कुवैती दिनार 228 भारतीय रुपयों के बराबर हैं।
- कुवैत की प्रति व्यक्ति आय $71000 है, जो दुनिया में पांचवें नंबर पर हैं।
- कुवैत में ऊंटो को Remote Control द्वारा चलाया जाता है और उनकी Race करवाई जाती हैं।
- कुवैत अपना 60% से भी ज्यादा तेल एशिया में निर्यात करता है।
- कुवैत देश की मात्र 1% जमीन ही खेती करने योग्य हैं।
ये थे अमीरो के देश-कुवैत के बारे मे रोचक तथ्य, मुझे विश्वास है कि आपको ये रोचक तथ्य जरुर पसन्द आयेगें और आप अपने दोस्तो के साथ शेयर जरुर करोगे।
धन्यवाद!!!!!
अमीरो के देश-कुवैत के बारे मे रोचक तथ्य। Kuwait facts in hindi | Fact Gyan
Reviewed by Fact Gyan
on
May 05, 2019
Rating:
Kuwait National Day is always celebrated on 25th February. This holiday marks the day when Sheikh Abdullah Al-Salem Al-Sabah ascended to the throne in 1950.
ReplyDelete