क्या आप जानते है इन बातो के बारे मे?
हैलो दोस्तो!! पिछले बार की तरह इस बार भी मै आपके लिये बहुत ही रोचक तथ्य लेकर आया है। इन रोचक तथ्यो को जानने के बाद आप सचमुच हैरान हो जायेंगे,मैने भी जब इनके बारे मे जाना तब मै भी हैरान हो गया था और हा!!आज हमारे Instagram पर 1K फ़ोलोवर्स पुरे हो चुके है,जिसके लिये आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद!!
Instagram ID- @factgyan123
Also Read:-
क्या आप जानते है इन बातो के बारे मे?
- SUSSEX( England ) ऐसी जगह है जहां पर लगता है कि मानो दुनिया खत्म हो चुकी है।
- जब चीता अपनी Full Speed में दौड़ता है तब वह 80% समय हवा में रहता है और सिर्फ 20% समय ही जमीन पर रहता है।
- एक बार एक मधुमक्खियों का पूरा झुंड एक कार पर 2 दिन तक चिपका रहा क्योंकि उस झुंड की रानी उस कार में रह गई थी।
- Bugatti Chiron गाड़ी का Engine रॉकेट के Engine जितना Powerful है।
- POTOO एक प्रकार का पक्षी है, जो शिकारियों से बचने के लिए पेड़ की टहनी जैसा रूप लेकर छुप जाता है।
- अगर इस दुनिया में 3 सेकंड के लिए भी ऑक्सीजन खत्म हो जाए तो सारी बिल्डिंग नष्ट हो जाएगी।More.......................................
- कोई भी व्यक्ति 100 करोड़ तक लगातार Count नहीं कर सकता।
- चांद पर लगे हुए झंडे अब सफेद हो चुके हैं( सूर्य के प्रकाश के कारण)।
- सबसे ज्यादा वजन Popcorn खाने से बढ़ता है।
- हमारे दांतो को कलर White नहीं बल्कि Yellowish(हल्का पीला) होता है।
- वियतनाम के HANOI में दिन मे दो बार एकदम घर के सामने से रेल गुजरती है।
- Voynich Monuscript 600 साल पुरानी ऐसी किताब है, जिसकी भाषा आज तक कोई भी नहीं समझ पाया है।ऎसॆ माना जाता है कि यदि कोई इसे जान ले तो इसका ज्ञान Out of World होगा।
- पूरे ब्रह्मांड में सबसे तेज गति अगर किसी की हैं तो वह प्रकाश की है(2,99,792KM per Second)।
- सिंगापुर में Toilet Flush नहीं करना, गैरकानूनी है।
- रोनाल्डो जब 12 साल के थे तब उनके टीचर उनसे कहते थे कि "फुटबॉल तुम्हें जिंदगी में कुछ नहीं देगा, तुम कुछ पढ़ लो" और आज रोनाल्डो जो कुछ भी है वह सब फुटबॉल की वजह से ही हैं।
- अलास्का(USA) मे Fruits और सब्जियां बाकी जगह के मुकाबले दो-तीन गुना बड़े होते हैं( प्राकृतिक रूप से)।
- Warren Buffett दुनिया के चौथे सबसे अमीर आदमी है और आज भी यह एक सामान्य घर में रहते हैं और अपनी कार खुद चलाते हैं और अभी भी पुराने जमाने वाला फोन Use करते हैं।
- शराब पीने के बाद, जो बात शराबी के मुंह से निकलती है वह 90% सच होती है।
- हर सेकंड 7 लाख 40 हजार Whatsapp Messages भेजे जाते हैं।
- Comedy देखने के बजाय हमें Cartoon देखना चाहिए, क्योंकि इससे हमें ज्यादा खुशी मिलती है।
- Instagram पर पिछले 1 घंटे में जितने भी Photos अपलोड हुए हैं, यदि हम उन्हें देखने लगे तो हमें 11 साल लग जाएंगे, उन सभी फोटो को देखने के लिए।
- USA में Death Valley नामक सड़क 200 किलोमीटर तक एकदम सीधी है। इसे सुनसान सड़क भी कहा जाता है।
- क्रिकेट के इतिहास में 1 बॉल में 286 रन बनाने का रिकॉर्ड भी है( सन् 1894 में)।
- IPC के अनुच्छेद 497 के अनुसार, एक पुरुष पर छेड़-छाड़ का आरोप लगाया जा सकता है, लेकिन एक महिला पर नहीं.
- जब रात को चांद हमारे सिर के ठीक ऊपर रहता है तब हमारा वजन 0.2 किलोग्राम कम हो जाता है।
- ग्लास की एक बोतल को पूरी तरह से नष्ट करने में 4 हजार से भी ज्यादा ज्यादा साल लगते है
- More...
दोस्तो तो मैने कहा था ना कि आज मै जिन रोचक बातो के बारे मे बताउगा, आप उन्हे नहीं जानते होगे, पर इन उपर दिए हुए रोचक तथ्यो को देखने के बाद आप इनके बारे मे जान गये।मुझे उम्मीद है कि आपने इन रोचक तथ्यो को हैरानी के साथ अपने दोस्तो के साथ जरुर शेयर किया होगा।
क्या आप जानते है इन बातो के बारे मे? Fact Gyan
Reviewed by Fact Gyan
on
August 01, 2019
Rating:
No comments: