कुत्तो के बारे मे रोचक तथ्य-जो हम नहीं जानते | Fact Gyan|Dog facts in hindi

     कुत्तो के बारे मे रोचक तथ्य-जो हम नहीं जानते- 
यदि मै आपसे कहु कि "आप अपने घर मे एक जानवर (Pet) रख ले!" तो आप मे से 95% लोगो के मन एक कुत्ता रखने का ख्याम आया होगा।अकसर ज्यादातर घरो मे कुत्ते रखे जाते है। कुत्ते सचमुच Friendly जानवर है,जिसे हर कोई प्यार करता है।

                                    तो दोस्तो बहुत दिनो से Animal Fact पर कोई रोचक तथ्य नहीं आये तो आज मै आपके लिये इस सिरीज मे Dog facts पर एक पोस्ट लेकर आया हू। कुत्ते हमारे समाज मे पाये जाते है कोई आवारा तो कोई अच्छी नस्ल के भी होते है,जो काफ़ी मंहगे होते है।हम कुत्तो के इतने नजदिक होते हुये भी अभी इनके बारे मे कुछ ज्यादा नहीं जानते है।तो आज की इस पोस्ट मे हम कुत्तो के बारे में रोचक तथ्यो पर ही बात करेंगे ज़िन्हे शायद हम और आप नहीं जानते।
कुत्तो के बारे मे रोचक तथ्य-जो हम नहीं जानते- 
कुत्तो के बारे मे रोचक तथ्य-जो हम नहीं जानते | Fact Gyan|Dog facts in hindi,dog facts, hindi dog facts, dog facts in hindi, all types hindi facts is here, interesting fcats about dog in hindi

  • कुत्ते लाल और हरे रंग को नहीं देख सकते हैं।
  • कुत्ते समय का पता लगा सकते हैं।
  • कुत्तो की सुनने की क्षमता मानवो की तुलना में 25 गुना अधिक होती हैं।
  • चाहे कितनी भी गर्मी हो कुत्ते के शरीर पर सिर्फ उसके नाक और उनके पंजों में ही पसीना आएगा।
    कुत्तो के बारे मे रोचक तथ्य-जो हम नहीं जानते | Fact Gyan|Dog facts in hindi,dog facts, hindi dog facts, dog facts in hindi, all types hindi facts is here, interesting fcats about dog in hindi
  • हर आदमी के Fingerprint और जीप की छाप की तरह हर कुत्ते की Nose Print भी अलग-अलग होती हैं।
  • कुत्ते इंसानों की Feelings आसानी से जान जाते हैं। जब हम बीमार या उदास होते हैं तो कुत्ते आसानी से समझ जाते है उसका मालिक उदास है या बीमार है।
  • कुत्तों की सुनने की क्षमता इंसानों के मुकाबले 4 गुना अधिक होती हैं। कुत्ते 20,000 Hz से ज्यादा की ध्वनी भी सुन सकते हैं जबकि हम केवल 20,000 Hz तक की ध्वनि ही सुन सकते हैं।
  • कुत्तों के नाक के पास वाले बाल कुत्तो को रात में देखने के लिए मदद करते हैं।
  • कुत्ते जिस जगह पर भी सोते है उससे पहले वह उस जगह के चारों और दो-तीन चक्कर लगाते हैं और बाद में वहां सोते हैं।
  • जाने सांप के बारे मे रोचक तथ्य-यहां
  • वर्तमान तक दुनिया में 340 तरह के अलग-अलग कुत्तों की प्रजातियां मौजूद है।
  • कुत्तो को पिछले 30 हजार वर्षों से PET के रूप में रखा जा रहा है।
    कुत्तो के बारे मे रोचक तथ्य-जो हम नहीं जानते | Fact Gyan|Dog facts in hindi,dog facts, hindi dog facts, dog facts in hindi, all types hindi facts is here, interesting fcats about dog in hindi
  • भेड़िया भी एक जमाने में कुत्ते ही थे। कुत्ते और भेड़िए का DNA 99 % आपस मे मिलता है।
  • कुत्तो में 12 प्रकार के Blood Group पाए जाते है।
  • कुत्ते औसतन 10 से 13 साल तक ही जीवित रहते हैं।
  • दुनिया का सबसे बुड्ढा कुत्ता Maggie था, जो 30 वर्ष की उम्र के बाद मरा। यह ऑस्ट्रेलिया का था।
  • कुत्तों को ज्यादा चॉकलेट खिलाने से उनकी मौत भी हो सकती हैं। कुत्तो को चॉकलेट और मीठी चीजें कम खिलानी चाहिए।
    कुत्तो के बारे मे रोचक तथ्य-जो हम नहीं जानते | Fact Gyan|Dog facts in hindi,dog facts, hindi dog facts, dog facts in hindi, all types hindi facts is here, interesting fcats about dog in hindi
  • सबसे ज्यादा कुत्ते अमेरिका में पाले जाते है।अमेरिका मे लगभग सात करोड घरो मे पालतु कुत्ते मौजुद है।अमेरिका मे कुत्ते पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
  • एक कुत्ते को अधिकतम 150 शब्द ही सिखाये जा सकते है,क्योकि एक सामान्य वयस्क कुत्ते का दिमाग दो साल के बच्चे जितना Powerful होता है।
  • अंतरिक्ष मे सबसे पहले जाने वाला जानवर कुत्ता ही था।असल मे वो Laika नाम की कुत्तिया थी,जिसकी अंतरिक्ष मे अधिक गर्मी के कारण मौत हो गई।
  • जंगल के राजा-शेर के बारे मे रोचक तथ्य-यहां
  • चाइना में हर रोज 30 हजार कुत्तो को खाया जाता है।
  • Pitbull दुनिया का सबसे खतरनाक कुत्तो की नस्ल है। इन कुत्तो की वजह से अमेरिका मे 257 लोगो की मौत हो चुकी है।
  • BHSENJI कुत्तो की एकमात्र ऎसी नस्ल है जो भौंक नहीं सकती है।
  • NORWEGIAN LUNDEHVND नाम की कुत्तो की नस्ल के पैरो मे 6 ऊंगलियां होती है।
    कुत्तो के बारे मे रोचक तथ्य-जो हम नहीं जानते | Fact Gyan|Dog facts in hindi,dog facts, hindi dog facts, dog facts in hindi, all types hindi facts is here, interesting fcats about dog in hindi
  • U.K. में अगस्त 2014 में Duke नाम के एक कुत्ते ने Election जीता था और वह वहां का Mayor भी बना।
  • DALMATIAN नस्ल के कुत्ते जन्म के समय एकदम सफ़ेद होते है,लेकिन समय के साथ-साथ उनके शरीर पर Black Spot आ जाते है।
  • कुत्ते के एक कान मे कम से कम 18 Muscles होते है।
  • A DAY IN THE LIFE " गाने में Singer ने एक ऎसी Whistle का use क़िया था, जिसे सिर्फ़ कुत्ते ही सुन सकते है।
  • सामान्य वयस्क कुत्ते के 42 दांत होते है।
  • CHOW-CHOW नस्ल के कुत्तो की जीभ नीली होती है, लेकिन जब ये छोटे होते है, तो इनकी जीभ सामान्य रंग(गुलाबी) की ही होती है।
  • यदि कुत्ते अपनी पुंछ Right में हिलाते है,इसका मतलब वह खुश है और यदि वे अपनी पूंछ left मे हिलाते है इसका मतलब वे डरे हुवे है।
तो दोस्तो ये थे कुत्तो के बारे मे रोचक तथ्य। मुझे उम्मीद आप इन रोचक तथ्यो को अपने दोस्तो के साथ जरुर शेयर करोगे।
कुत्तो के बारे मे रोचक तथ्य-जो हम नहीं जानते | Fact Gyan|Dog facts in hindi कुत्तो के बारे मे रोचक तथ्य-जो हम नहीं जानते | Fact Gyan|Dog facts in hindi Reviewed by Fact Gyan on August 12, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.