यह रोचक तथ्य आपको कहीं और नहीं मिलेंगे (Rare Facts In HINDI) |

यह रोचक  तथ्य आपको कहीं और नहीं मिलेंगे-(Rare Facts In HINDI)
हैलो दोस्तो। हम सभी को अद्भुत और रहस्यमयी बाते बहुत ही पसंद होती है। जब भी हम रोचक बातो की कोई विडियो देखते है या कोई कोई पोस्ट देखते है तो हमे और अधिक रोचक तथ्यो को जानने की इच्छा होती है। आप सभी की इस इच्छा को पुरी करने के लिये ही Fact Gyan इस बार भी आपके लिये मजेदार रोचक तथ्यो से भरी पोस्ट लेकर आया है।अबकी बार हम पिछली बार से भी ज्यादा मजेदार और रोचक तथ्य लेकर आये है।
तो आनंद लिजिए इन रोचक तथ्यो की पोस्ट का- 
Also Read:-
यह रोचक तथ्य आपको कहीं और नहीं मिलेंगे-((Rare Facts In HINDI)
यह रोचक  तथ्य आपको कहीं और नहीं मिलेंगे (Rare Facts In HINDI) | interesting facts in hindi, fact gyan hindi facts, hindi facts, rochak tathy, amazing facts in hindi, fact gyan
  • जैसे भारत में "कौन बनेगा करोड़पति" चलता है वैसे ही USA में " Who Want To Be Millionaire " Show चलता है। इस शो में John Carpenter नाम के एक शख्स ने एक मिलियन डॉलर तक के सवाल के लिए एक भी Lifeline का Use नहीं किया था और अंतिम सवाल में उन्होंने फोन Lifeline का Use किया और अपने पापा को फोन लगाया और कहा- " पापा, मुझे इस सवाल का जवाब भी पता है, मैने आपको बस यह बताने के लिये फोन किया है कि मैं जल्द ही एक मिलियन डॉलर घर लेकर आ रहा हूं" और फोन काट कर उसने सही जवाब भी दिया और सब का मुंह खुला का खुला रह गया।
  • Maxico City मे शहर की सफाई के लिए ऐसे Dustbin रखे हुए हैं कि यदि कोई भी उन Dustbin में कचरा डालेगा तो उसे फ्री Wi-Fi मिलेगा।
    यह रोचक  तथ्य आपको कहीं और नहीं मिलेंगे (Rare Facts In HINDI) | interesting facts in hindi, fact gyan hindi facts, hindi facts, rochak tathy, amazing facts in hindi, fact gyan
  • Guinness Book of World Records के अनुसार Daily सबसे ज्यादा Visit की जाने वाली जगह Golden Temple ( पंजाब ) है।  Golden Temple को रोजाना एक लाख लोग Visit करते हैं।
  • यूनिवर्सिटी ऑफ हवाई के अनुसार पूरे Univers में एकदम परफेक्ट गोल आकृति की कोई चीज है तो वह सूर्य हैं।
  • हमने अक्सर Bike या कार की चोरी सुनी है लेकिन साल 2003 में 2 लोगों ने Plane की चोरी की थी।
  • Oxford University की Electric Bell पिछले 175 सालों से चल रही है, चौका देने वाली बात यह है कि आज तक किसी को भी पता नहीं है कि उस Bell को Energy कहां से मिलती है।
  • ऑस्ट्रेलिया की पूरी जनसंख्या से ज्यादा लोग तो भारत में रोजाना Train में सफ़र करते हैं।
  • दुनिया का सबसे पुराना ब्रांड च्यवनप्राश है, जो भारत की कंपनी है।
  • जम्मू-कश्मीर में मौजूद चेनाब ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज है, जिस पर से ट्रेन गुजरती है।
  • सबसे ज्यादा अरबपतियों की संख्या के मामले में भारत का USA और China के बाद तीसरा स्थान है।
  • भारत में 350 करोड़ फिल्म Tickets हर साल बैचे जाते हैं।
यह भी देखें-
अब आप भी जान सकते है इन रोचक तथ्यो के बारे में-सिर्फ़ एक क्लिक से।

  • यह रोचक  तथ्य आपको कहीं और नहीं मिलेंगे (Rare Facts In HINDI) | interesting facts in hindi, fact gyan hindi facts, hindi facts, rochak tathy, amazing facts in hindi, fact gyan
  • Oppo कंपनी के Vice President PETE LAU ने अपने Vice President की Position छोड़ दी क्योंकि वे अपनी कंपनी शुरू करना चाहते थे और आज उनकी कंपनी Oneplus के नाम से जानी जाती हैं।
  • स्पेशल व्हीकल जैसे JCB, क्रेन, School बस आदि को भीड़ से अलग दिखाने के लिए पीला रंग किया जाता है। पीला रंग हमारी आंखों का सबसे आकर्षक रंग होता है।
  • पुरुष अपनी जिंदगी का 1 साल सिर्फ महिलाओं को देखने में बिता देते हैं।
  • लड़कियां अपनी जिंदगी के लगभग 10 साल यह सोचने में बिता देते हैं कि"मैं क्या पहनू?"

Also Read:-
क्यो ये तथ्य हम सभी को अभी तक पता नहीं??OMG!!
  •  Los Angeles मे सैंटा क्लॉस बनने की ट्रेनिंग के लिए अलग यूनिवर्सिटी है। मै आपको बता दूं कि एक प्रोफेशनल सेंटा की सैलेरी 5 से 6 लाख per month होती हैं।
  • गंगा नदी में एक ऐसी Shark पाई जाती है जो पूरी दुनिया में कहीं और नहीं पाई जाती।
  • शायद आपको पता नहीं हो हॉटमेल(HotMail) का आविष्कार भारत के सबीर भाटिया ने किया।
  • अमेरिका के 38% डॉक्टर्स Indian है।
  • बिहार में  गांव का नाम " पाकिस्तान" है और पाकिस्तान में भी गाने जिसका नाम बिहार है।
  • Cockroaches को कोई हाथ तो लगाना चाहेगा नहीं फ़िर भी अगर कोई मानव इसे छू ले तो यह अपने शरीर को साफ़ करेगा
तो दोस्तो ये थे फ़िर से आपके अनजाने से रोचक तथ्य, मुझे उम्मीद है कि आपको ये मजेदार से रोचक तथ्य जरुर पसंद आयेगे और अगर आपको ये रोचक तथ्य जरा-सा भी अच्छे लगे तो आप इन्हे एक शेयर जरुर दे।                 


यह रोचक तथ्य आपको कहीं और नहीं मिलेंगे (Rare Facts In HINDI) | यह रोचक  तथ्य आपको कहीं और नहीं मिलेंगे (Rare Facts In HINDI) | Reviewed by Fact Gyan on August 21, 2019 Rating: 5

1 comment:

Powered by Blogger.