Psychology ( मनोविज्ञान ) के बारे मे कुछ रोचक तथ्य-
Psychology मतलब मनोविज्ञान। Psychology शब्द का प्रयोग सबसे पहले Rudolf Göckel द्वारा 1590 में किया गया। Psychology शब्द ग्रीक भाषा का शब्द है जिसका अर्थ है "आत्मा का अध्ययन करना"। हर शताब्दी में इस शब्द का अर्थ अलग-अलग निकल कर सामने आया। Psychology का सामान्य भाषा में अर्थ दिमाग, मन विचार का अध्ययन करना है। Psychology से हर आदमी दूसरों के विचार को जानने की कोशिश करता है।
आज हम भी दूसरों के बारे में जानने की थोड़ी- बहुत कोशिश करेंगे। मतलब आज हम Psychology ( मनोविज्ञान ) के बारे मे कुछ रोचक तथ्य जानेंगे-
Psychology ( मनोविज्ञान ) के बारे मे कुछ रोचक तथ्य-
- गाना गाने और सुनने से हमारा मानसिक तनाव कम होता है और हम ज्यादा खुश रहते हैं।
- Psychologist के अनुसार जिस Type के गाने हम सुनते हैं, हम उसी प्रकार के बन जाते हैं। जैसे हम Sad Song सुनते हैं तो हम उदास हो जाते हैं।
- हम सभी बचपन से सुनते आ रहे हैं कि पैसे से खुशियां नहीं खरीदी जा सकती। लेकिन यह बात गलत है। दुनिया की 99% खुशियों का स्रोत पैसा होता है।
- जब हम कोई भी फैसला लेते समय यदि हम अपनी Native Langauge में सोचते हैं तो उस समय हम अपने Carrier या फैसले ज्यादा better तरीके से ले सकते हैं।
- जब हमें True Love मिलता है तब हम सबसे ज्यादा खुश रहते हैं।
- जब हम Love में पडते हैं तब हम अपने करियर के बारे में सोचना बंद कर देते है।
- यदि कोई व्यक्ति छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा हो जाता है, तो उसे और अधिक प्यार की जरूरत है।
- एक खूबसूरत चेहरा अच्छी Body की तुलना में एक अच्छी Smile की वजह से अधिक आकर्षक होता है।
ISRO और चंद्रयान-2 के बारे मे रोचक तथ्य। ISRO facts in Hindi
- दुनिया के 90% लड़के, लड़कियों के मुकाबले पहले अपने प्यार का इजहार करते हैं।
- 10 से 29 साल के लगभग 90% व्यक्ति अपने फोन को अपने पास रख कर सोते हैं।
- एक अमेरिकी रिपोर्ट के अनुसार एक अमेरिकी आदमी 1 दिन में लगभग 5 घंटे गाने सुनता है।
- Psychologist का मानना है कि यदि हम अपना Life Goal किसी को बता देते हैं तो हमारा मोटिवेशन कम हो जाता है और हमारे उस काम में Success होने के Chance भी कम हो जाते हैं।
- जब हम किसी दूसरे पर पैसे खर्च करते हैं ( जैसे-Friends या गरीब पर) तब हमें अपने पर किए गए खर्चे से भी ज्यादा खुशी मिलती हैं।
- जब हम सोते हैं, उससे पहले मेरे मन में जिस किसी का भी ख्याल आता है, वो इंसान हमारे सुख या दुख का कारण होता है।
- यदि हम Positive लोगों के साथ रहेंगे तो हम Positive Feel करेंगे और POsitive Person बन जाएंगे।
- जब हम बहुत थके हुए होते है, तब हमारा दिमाग बहुत ही ज्यादा Creative होता है।
- जिस व्यक्ति को हम बहुत चाहते है यदि हम उसका हाथ पकडते है तो हमारा मानसिक तनाव कम होता है।
- जो व्यक्ति ज्यादातर टीवी में Crime Show देखते है वो लोग वास्तविक दुनिया में Crime को अनदेखा करते है।
- यदि महिलाएं Group मे बाते कर रही हो तो उसका 90% Chance है कि वे किसी की चुगली कर रही है।
- यदि हम खुश रहने वाले लोगो के साथ रहेंगे तो हमें ज्यादा खुशी मिलेगी।
- जब हम थके हुए होते है तो हम अधिक इमानदार होते है।
Psychology ( मनोविज्ञान ) के बारे मे कुछ रोचक तथ्य | Psychology facts in hindi |
Reviewed by Fact Gyan
on
August 31, 2019
Rating:
No comments: