इन रोचक तथ्यो को पढ़ने के बार आपका मुंह खुला का खुला का रह जाएगा | Shocking Facts In Hindi |

इन रोचक तथ्यो को पढ़ने के बार आपका मुंह खुला का खुला का रह जाएगा- Shocking Facts In Hindi-
हैलो दोस्तो! आज फ़िर से घुम के हम आपके लिए और मेरे लिये भी एक और रोचक तथ्यो से भरी पोस्ट लेकर आ गये है। इस पोस्ट वाले रोचक तथ्य आपको इण्टरनेट पर कहीं और नही मिलेगे( मजाक है )। दोस्तो इस रोचक तथ्यो की पोस्ट को पढ़ने के बाद आपका मुंह खुला का खुला रह जायेगा। तो अभी हम शुरु करते है हमारे रोचक तथ्यो को क्योकि आपको तो भी इनके बारे मे पत्ता होना चाहिए।
Also Read:- 
 यह रोचक तथ्य आपको कहीं और नहीं मिलेंगे???
इन रोचक तथ्यो को पढ़ने के बार आपका मुंह खुला का खुला का रह जाएगा- Shocking Facts In Hindi-
इन रोचक तथ्यो को पढ़ने के बार आपका मुंह खुला का खुला का रह जाएगा | Shocking Facts In Hindi |,amazing facts in hindi, intersting facts in hindi, all types hindi facts , hindi facts, fcats in hindi ,fact gyan
  • ताइवान पहला ऐसा देश है जो सभी नागरिकों और विदेशियों को Free WI-FI देता है।
    इन रोचक तथ्यो को पढ़ने के बार आपका मुंह खुला का खुला का रह जाएगा | Shocking Facts In Hindi |,amazing facts in hindi, intersting facts in hindi, all types hindi facts , hindi facts, fcats in hindi ,fact gyan
  • इसी साल सन् 2019 में एशिया की सबसे बडी Wine shop बेंगलोर मे खोली गई,जिसके पहले दिन की बिक्री 4 करोड थी।
  • उत्तरी कोरिया मे Suicide करते वक्त पकडे जाने की सजा मौत है।( किसी भी हालत मे मरना ही है। )
    इन रोचक तथ्यो को पढ़ने के बार आपका मुंह खुला का खुला का रह जाएगा | Shocking Facts In Hindi |,amazing facts in hindi, intersting facts in hindi, all types hindi facts , hindi facts, fcats in hindi ,fact gyan
  • एक रिपोर्ट के अनुसार यदि इसी प्रकार प्लास्टिक का उपयोग होता रहा तो सन् 2050 तक समुद्रो में मछलियो से ज्यादा प्लास्टिक पाया जायेगा।
  • Harvard University के Students ने ऎसा Bacteria बना लिया है जो प्लास्टिक को खाता है।
  • जब भी हम किसी International Space Station से गुजरते है तो NASA हमारे फोन पर Text Message भेजता है।
  • यदि हम Google में 241543903 search करते है तो हमें Results मे हमें फ़्रिज में मुंह रखे हुए लोगो की तस्वीरे Show होगी।
Also Read:- 
इन रोचक तथ्यो को पढ़ने के बार आपका मुंह खुला का खुला का रह जाएगा | Shocking Facts In Hindi |,amazing facts in hindi, intersting facts in hindi, all types hindi facts , hindi facts, fcats in hindi ,fact gyan

  • इराक में Book Market में किताबे बिना किसी सुरक्षा के गलियो में पडी रहती है क्योकि उनका मानना है कि किताबे पढ़ने वाला इन्हे चोरी नहीं करेगा और चोर इन्हे पढ़ेगा नहीं।
  • Gourami प्रजाति की मछली पानी से बाहर कूद सकती है और थोडी देर तक चल भी सकती है।
  • इण्टरनेट पर www.twinstrangers.net एक ऎसी वेबसाइट है जो हमारी फ़ोटो से हमारा हमशक्ल ढूंढता है।
    इन रोचक तथ्यो को पढ़ने के बार आपका मुंह खुला का खुला का रह जाएगा | Shocking Facts In Hindi |,amazing facts in hindi, intersting facts in hindi, all types hindi facts , hindi facts, fcats in hindi ,fact gyan
  • जिस Apple के पेड से Newton कि सिर पर Apple गिरा था,वो पेड आज भी सही-सलामत है। वो पेड अभी भी Newton के बचपन के घर के सामने वैसे ही खडा है।
    इन रोचक तथ्यो को पढ़ने के बार आपका मुंह खुला का खुला का रह जाएगा | Shocking Facts In Hindi |,amazing facts in hindi, intersting facts in hindi, all types hindi facts , hindi facts, fcats in hindi ,fact gyan
  • Nokia ने अपना पहला फोन सन् 1980 में निकाला था, जबकि Comapny कंपनी की शुरुआत 1765 में ही हो गई। Nokia कंपनी पहले पेपर बनाने का काम करती थी।
  • दुनिया का सबसे पहला Drone Camera बनाने वाला देश इजराइल है।
  • एक 8 में से एक अमेरिकी Worker McDonald's में काम करता है।
  • Sultan Hassanal Bolkiah के पास कुल 700 कारें हैं, जिनमें हर बड़े से बड़े Brand की कारें मौजूद है। यह दुनिया के सबसे बड़े Car Collector हैं।
  • एक Egyptian City जिसका नाम Thonis है, वह City सन् 2013 में पानी में खोजी गई।
  • RedBull की Ad में अक्सर दिखाया जाता है कि उसे पीने के बाद आपके पंख आ जाएंगे और आप उड़ने लग जाएंगे। एक अमेरिकी बंदे ने RedBull पर केस कर दिया कि उसके पंख नहीं आए, बाद में RedBull कंपनी को उस आदमी का मुंह बंद कराने के लिए उसे 93 करोड रु. देने पड़े।
Also Read:- 

कुछ ऐसी बाते जिन्हे आप अभी तक नहीं जानते....

  • जिस Speed से लोग जानवरों को मारते हैं यदि उसी Speed से लोग आपस में मारने लगे तो सिर्फ 17 दिन में ही दुनिया खत्म हो जाएगी।
  • Tushar Ganeriwal, रोचक तथ्य पेज के Admin है। इन्होंने अपने फेसबुक Page को निरंतर चलाने के लिए अपनी स्कूल की पढ़ाई छोड़ दी थी और आज इनके Page पर 2.6 M Followers है।
  • Toilet Handles से ज्यादा Bactria तो हमारे Mobile की स्क्रीन पर होते है।
  •  इतिहास का सबसे छोटा युद्ध एंग्लो-ज़ांज़ीबार युद्ध था। यह सिर्फ 38 मिनट तक चला 
तो दोस्तो अगर आपका मुंह खुला रह गया है तो अभी भी बन्द कर लिजिए,वरना मुंह में मक्खी घुस जायेगी, मेरा मतलब है कि आपको ये वाले रोचक तथ्य जरुर पसंद आयेंगे होगे। हमारे ब्लोग पर जुडे रहिये और रोचक जानकारियो के साथ अपने ज्ञान को बढ़ाते रहें।
इन रोचक तथ्यो को पढ़ने के बार आपका मुंह खुला का खुला का रह जाएगा | Shocking Facts In Hindi | इन रोचक तथ्यो को पढ़ने के बार आपका मुंह खुला का खुला का रह जाएगा | Shocking Facts In Hindi | Reviewed by Fact Gyan on September 12, 2019 Rating: 5

4 comments:

  1. NICE BLOG THANKS

    ReplyDelete
  2. Wow wonderful information i enjoyed by reading your post thanks world4free Todaypk

    ReplyDelete
  3. किसी भी Full Form पढ़ने के लिए Anyfullform को जरूर पढ़े।

    ReplyDelete

Powered by Blogger.