बिल्लियों के बारे मे अनसुनी और रोचक बातें । Amazing Facts about Cat In Hindi |

बिल्लियों के बारे मे अनसुनी और रोचक बातें । Amazing Facts about Cat In Hindi-
 लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला जानवर या तो कुत्ता है या बिल्ली है। कुत्ते के बारे में रोचक तथ्यो की Post तो हमने पहले ही Upload कर दी थी, लेकिन अब बारी है बिल्लीयो के रोचक तथ्यो की। बिल्लियां हमारे घरों में अक्षर दूध की तलाश में फ़िरती रहती हैं।यदि हमारे रास्ते से बिल्ली रास्ता काट ले तो हम इसे अशुभ मानते हैं, लेकिन कई दूसरे देशों में इसे शुभ भी माना जाता है और कई देशो काली बिल्लियों को भी बहुत शुभ माना जाता है।
Also Read:-
 कुत्तो के बारे मे ये बाते आप नहीं जानते-

पिछली बार जिस प्रकार हमने कुत्तों के बारे में रोचक तथ्य जाने थे, आज हम उससे ज्यादा रोचक तथ्य बिल्लियों के बारे में जानने की कोशिश करेंगे-
बिल्लियों के बारे मे अनसुनी और रोचक बातें । Amazing Facts about Cat In Hindi |, cat facts in hindi, facts about cat, pussy in hindi, pussy facts in hindi
बिल्लियों के बारे मे अनसुनी और रोचक बातें । Amazing Facts about Cat In Hindi-
  • बिल्लियों में भी मानव की तरह Nervous System पाया जाता है।
    बिल्लियों के बारे मे अनसुनी और रोचक बातें । Amazing Facts about Cat In Hindi |, cat facts in hindi, facts about cat, pussy in hindi, pussy facts in hindi
  • एड्स से संक्रमित बिल्लियों का उपयोग Anti-Viral उपचार के लिए होता है।
  • बिल्लियां मीठी चीजों का स्वाद नहीं ले सकती है।
    बिल्लियों के बारे मे अनसुनी और रोचक बातें । Amazing Facts about Cat In Hindi |, cat facts in hindi, facts about cat, pussy in hindi, pussy facts in hindi
  • घर में बिल्ली रखने से Heart Attack आने का खतरा कम हो जाता है।
  • पूरी दुनिया में 50 करोड़ पालतू बिल्लियां मौजूद है।
  • बिल्लियां और मानव पिछले 10,000 वर्षों से आपस में जुड़े हुए हैं।
Also Read:-
सबसे खुबसुरत जानवर-खरगोश के बारे मे रोचक तथ्य?
  • बिल्लियां अपने शरीर में ऊर्जा के सरंक्षण के लिए दिन में लगभग 13 से 14 घंटे तक सोती है। बिल्लियो के जीवन का 70% समय सोने में बीत जाता है।
    बिल्लियों के बारे मे अनसुनी और रोचक बातें । Amazing Facts about Cat In Hindi |, cat facts in hindi, facts about cat, pussy in hindi, pussy facts in hindi
  • बिल्लियों का शरीर तो लचीला होता ही है लेकिन बिल्लियों के कुछ दांत भी लचीले होते हैं, जो छोटे शिकारियों के शिकार में सहायता करते हैं।
  • बिल्लियों के Group को Clowder कहा जाता है जिसमें पुरुष बिल्लियो को Tom और महिला बिल्ली को Molly कहा जाता है।
    बिल्लियों के बारे मे अनसुनी और रोचक बातें । Amazing Facts about Cat In Hindi |, cat facts in hindi, facts about cat, pussy in hindi, pussy facts in hindi
  • सामान्य बिल्लियों का वजन औसतन रूप से 5-8 किलो तक होता है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की Himmy बिल्ली, दुनिया की सबसे भारी बिल्ली है जिसका वजन लगभग 22 किलो है।
  • मिस्र में पहले जब किसी घर में बिल्ली की मृत्यु हो जाती थी तब उसका मालिक दुख को प्रकट करने के लिए अपनी भौहे कटवा देता था।
Also Read:-  
King Of Forest- Lion के बारे मे ये बाते आप नहीं जानते-Click Here!!
  • घातक शिकारी होने के साथ-साथ बिल्लियां बहुत डरपोक भी होती हैं।
  • जितने अंधेरे में हम देख सकते हैं उससे 6 गुना अधिक अंधेरे में भी बिल्लियां आसानी से देख सकती है।
  • बिल्लियों की सूंघने की और सुनने की क्षमता मानवो की तुलना में कई गुना अधिक होती है।
    बिल्लियों के बारे मे अनसुनी और रोचक बातें । Amazing Facts about Cat In Hindi |, cat facts in hindi, facts about cat, pussy in hindi, pussy facts in hindi
  • शिकार करने और लड़ाई के कौशल सीखने के लिए अकसर बिल्लियों के बच्चे हर समय आपस में लड़ते रहते हैं।
  • बिल्लियां अमेरिकी घरों में मछली के बाद सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला जानवर है।
  • बिल्ली हमेशा "म्याऊं" की आवाज इन्सानो के सामने ही निकालती हैं।
  • CFA( Cat Fanciess Associtian ) ने बिल्लियों की 44 नस्लों को ही मान्यता दी है।
  • आकार में छोटे होने के बावजूद बिल्लियों में कुत्तों से 2 गुना अधिक न्यूरॉन्स पाए जाते हैं। कुत्तों में 160 मिलियन न्यूरॉन्स पाए जाते हैं जबकि बिल्लियों में 300 मिलियन न्यूरॉन्स होते हैं।
  • एक सामान्य बिल्ली अपने शरीर की लंबाई का लगभग 6 गुना तक छलांग मार सकती है।
  • एक बिल्ली अपने 32 मसल्स की सहायता से अपने कान को 180 डिग्री तक घुमा सकती हैं।
  • बिल्लियों का दिल मानव के दिल की तुलना में दो गुना अधिक बार धड़कता है। बिल्लियों का हृदय 110-140 बार प्रति मिनट धड़कता है।
तो यह थे बिल्लियों के बारे में कुछ गजब और रोचक तथ्य, मुझे उम्मीद है रोचक तथ्य पसंद आए हुए होंगे। पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
बिल्लियों के बारे मे अनसुनी और रोचक बातें । Amazing Facts about Cat In Hindi | बिल्लियों के बारे मे अनसुनी और रोचक बातें । Amazing Facts about Cat In Hindi | Reviewed by Fact Gyan on September 18, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.